शेखपुरा: शेखपुरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अधिकांश ऑक्सीजन प्वाइंट खराब हो गए हैं. जिसकी वजह से मरीजों की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक दो ही प्वाइंट काम कर रहे हैं लिहाजा मरीजों की स्थिति यह है कि छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर का सहारा लेना पड़ रहा है.
ऑक्सीजन प्वाइंट खराब, मरीज परेशान
गौरतलब है कि ऑक्सीजन प्वाइंट खराब होने के कारण आपात स्थिति में ऑक्सीजन की आवश्यकता को पूरी नहीं की जा सकती है. लिहाजा गंभीर रूप से पीड़ित कोरोना मरीजों की जान सकती है. फिलहाल दो प्वाइंट से ही काम चल रहा है बाकी मरीजों को छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर का सहारा लेना पड़ रहा है.