बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा में बोले नीतीश कुमार- कुछ लोगों को सिर्फ परिवार की चिंता - Bihar election

चुनाव में जीत मिलने पर किन-किन कामों पर सरकार का फोकस रहेगा सीएम ने इसके बारे में भी जानकारी दी. सीएम ने कहा कि शिक्षा की बात की जाए, तो हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, जीएनएम कॉलेज के साथ-साथ 25 हजार विद्यालय बनाये जाने का काम किया गया है.

sheikhpura
sheikhpura

By

Published : Oct 15, 2020, 8:26 PM IST

शेखपुरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बरबीघा विधानसभा के शेखपुरसराय प्रखंड अंतर्गत नीमी कॉलेज मैदान चुनावी सभा को संबोधित किया. बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी सुदर्शन कुमार के लिए सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि अगर दोबारा से जनता मोका देती है तो सात निश्चय-टू संचालित किया जाएगा.

'लोगों को अपने परिवार की चिंता'
सीएम ने कहा कि आज घर-घर बिजली पहुंचाने का जो वादा किया गया था, वो पूरा हो चुका है. आमलोगों को शुद्ध पानी दिये जाने काम 84 प्रतिशत पूर्ण हो गया है, जबकि गली-गली में सड़क व नाले की सुविधा दे दी गयी है. सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए आरजेडी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को परिवार की चिंता है लेकिन बिहार ही मेरा परिवार है. मैं पूरे बिहार को परिवार मान कर काम करता हूं.

इसके अलावे नीतीश कुमार ने कहा कि गांव से लेकर शहर तक में पशु अस्पताल खोला जाएगा, ताकि पशुपालकों को कोई भी समस्या ना हो. साथ ही सीएम ने एनडीए प्रत्याशी सुदर्शन कुमार को मतदान करने की लोगों से अपील की.

शेखपुरा में गरजे नीतीश कुमार

लॉकडाउन में 21 लाख लोगों को लाया बिहार
कोरोना काल को लेकर सीएम ने कहा कि हमलोगों ने कोरोना से डटकर मुकाबला किया. लॉकडाउन में बाहर रह रहे 21 लाख लोगों को ट्रेन व अन्य साधनों से बिहार लाया गया. सभी का कोरोना जांच के बाद चौदह दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया. एक व्यक्ति पर चौदह दिनों के अंदर 53 सौ रुपए खर्च किए गए. जिस व्यक्ति का राशन कार्ड नहीं था, वैसे व्यक्तियों का राशन कार्ड बनाया गया और नवंबर माह तक एक -एक व्यक्ति को पांच किलो अनाज एवं एक किलो दाल मुफ्त मुहैया कराई जा रही है. प्रति राशनकार्ड धारियों के खाते में एक हजार रुपए की दर से राशि भेजी गयी. आज कोरोना का कहर पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सजग व सचेत रहने की जरूरत है.

25 हजार स्कूलों को हुआ निर्माण
चुनाव में जीत मिलने पर किन-किन कामों पर सरकार का फोकस रहेगा सीएम ने इसके बारे में भी जानकारी दी. सीएम ने कहा कि शिक्षा की बात की जाए, तो हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज, जीएनएम कॉलेज के साथ-साथ 25 हजार विद्यालय बनाये जाने का काम किया गया है. जबकि पूरे बिहार में सड़कों की अब समस्या नहीं रह गयी है. आगे मौका मिला तो जिन इलाकों में फ्लाई ओवर की जरूरत होगी, वहां फ्लाई ओवर बनेंगे, बाइपास की जरूरत होगी वहां बायपास का निर्माण कराया जाएगा. हर खेत तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था होगी, अनुसूचित जाति जनजाति की महिलाओं को स्वरोजगार किये जाने के लिए 10 लाख तक ऋण दिये जाने की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details