शेखपुरा:बिहार में वज्रपात से 8 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें जमुई में 5 वहीं शेखपुरा जिले में 3 लोगों की आकाशीय बिजली ने जान ले ली है. जिले के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत दो अलग-अलग गांवों में व्रजपात से मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से चेवाड़ा पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 8 लोगों की हुई मौत - एकरामा गांव
पहली घटना करंडे थाना अंतर्गत करंडे गांव की है. जहां घर के पास एक पेड़ पर व्रजपात होने से 26 वर्षीय महिला बबीता देवी और उसके 8 वर्षीय पुत्र टूजी कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दूसरी घटना चेवाड़ा थाना अंतर्गत एकरामा गांव की है. जहां अपने पिता उदय यादव को खेत में खाना पहुंचाने जा रहा युवक राजीव कुमार व्रजपात की चपेट में आ गया.
पहली घटना करंडे थाना अंतर्गत करंडे गांव की है. जहां घर के पास एक पेड़ पर व्रजपात होने से 26 वर्षीय महिला बबीता देवी और उसके 8 वर्षीय पुत्र टूजी कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि टूजी के पिता शिव कुमार मांझी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, दूसरी घटना चेवाड़ा थाना अंतर्गत एकरामा गांव की है. जहां अपने पिता उदय यादव को खेत में खाना पहुंचाने जा रहा युवक राजीव कुमार व्रजपात की चपेट में आ गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मृतक परिवारों को राहत देने की मांग
वज्रपात की घटना के बाद मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया है. वहीं सदर अस्पताल पहुंचकर राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी है. साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द मृतक के परिवारों को राहत देने की मांग की है. मौके पर अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे. वहीं घटना से मृतकों के क्षेत्र में मातम का माहौल है.