शेखपुरा:बिहार के शेखपुरा जिले में ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल से लोगों की परेशानी (Trouble Due To E rickshaw Drivers Strike) बढ़ गई है. दरअसल, जिला प्रशासन दबाव कायम करने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय के करीब 800 ई-रिक्शा चालक किराया बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये हैं. इसके कारण सड़कों पर लोगों को वाहन नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढ़ें : रंगदारी वसूली के खिलाफ ई- रिक्शा चालक पहुंचे थाने, कार्रवाई की लगाई गुहार
सभी ई-रिक्शा चालक अपने रिक्शे को गिरिहिंडा स्थित नए बस स्टैंड में जमा होकर अपनी मांग मनवाने के लिए (Strike To Increase Fare) प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, लोगों का कहना है कि रिक्शा चालक जान-बूझकर ज्यादा किराया लेते हैं. किराया बढ़ाने की उनकी मांग पूरी तरह से अवैध है. वहीं, स्थानीय लोगों ने किराया बढ़ाने का पुरजोर विरोध किया है. ई-रिक्शा चालक संघ द्वारा मनमाने तरीके से किराया बढ़ाने को लेकर हड़ताल के जरिए अपनी बात मनवाने को लेकर ये हड़ताल शुरू किया गया है.
वहीं, हड़ताल के कारण स्टेशन, कटरा बाजार, कचहरी एवं गिरिहिंडा सहित अन्य रूटों पर ई-रिक्शा का परिचालन बंद है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली से चार्ज होकर चलने वाली ई-रिक्शा का किराया बढ़ाने की मांग अवैध है. इसको लेकर चालक संघ मनमानी कर रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक शेखपुरा में अधिकांश ई-रिक्शा चालक बिना निबंधन कराए अवैध तरीके से अपने ई-रिक्शा का परिचालन करते है. जिसमें ज्यादातर नाबालिग ड्राइवर हैं.