बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा की मशहूर डॉक्‍टर बरखा सोलंकी ने की आत्महत्या, पति से चल रही थी अनबन - नेत्र चिकित्सक डॉ बरखा सोलंकी

शेखपुरा की सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ बरखा सोलंकी (Ophthalmologist Dr Barkha Solanki) की मौत के पीछे की वजह पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद को बताया गया है. लेकिन अब तक कहीं से भी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

आत्महत्या
आत्महत्या

By

Published : May 9, 2022, 10:16 AM IST

शेखपुराःबिहार के शेखपुरा जिलेकी सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ बरखा सोलंकी की संदिग्‍ध अवस्था में मौत (Dr Barkha Solanki Suspicious death in sheikhpura) हो गई. बताया जाता है कि रविवार की आधी रात को उन्‍होंने आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी परिजनों को रात में ही मिल गई. वहीं, बरखा सोलंकी की मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग डॉक्टर के क्लीनिक पर पहुंच गए. डॉक्टर मौत से लोगों में शोक की लहर दौड़ गई.

ये भी पढ़ेंःसिवान में सुबह-सुबह अपराधियों का तांडव, गोली मारकर शख्स की हत्या

पति से चल रही थी अनबन: बताया जाता है कि डॉ. बरखा का अपने पति के साथ काफी दिनों से अनबन चल रही थी. इसी बीच बीते रविवार की रात बरखा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनके पति डॉ प्रशांत कुमार भी प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं. बरखा के पिता डॉ मृगेंद्र सिंह शेखपुरा जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक हैं और वे सिविल सर्जन के पद से यहीं से सेवानिवृत्त हुए थे. डॉ मृगेंद्र प्रसाद सिंह आइएमए के शेखपुरा जिला अध्यक्ष हैं और रोटरी क्लब में भी इनकी काफी सक्रियता रहती है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी में दिनदहाड़े ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, 17 साल पहले मुखिया पिता और भाई का हुआ था मर्डर

सदर अस्पताल में थीं तैनात: डॉ बरखा सोलंकी जगराज स्थान में अपने पिता डॉ. मृगेंद्र सिंह की क्लिनिक के बगल में ही अपनी क्लिनिक चलाती थी. वो सदर अस्पताल में भी डॉक्टर के पद पर तैनात थी. आपको बता दें कि बरखा सोलंकी ने आंखों की बीमारियों के इलाज में काफी नाम कमाया था. मरीजों के इलाज के लिए उनके द्वारा नियमित रूप से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया जाता था. मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए दूर-दूर से लोग डॉ बरखा के पास आते थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details