शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले के सदर अस्पताल में दो साल पहले पांच बेड के डायलिसिस केंद्र (dialysis center in sheikhpura sadar hospital) की शुरूआत राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम (National Dialysis Program) के तहत की गई थी. यह केंद्र किडनी के मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए वरदान साबित हो रहा है. यहां के किडनी के मरीजों को डायलिसिस के लिए बार-बार बिहारशरीफ या पटना जाना पड़ता था. इसमें समय भी अधिक लगता था और पैसे की खर्च होते थे. अब ऐसा नहीं करना पड़ता. सदर अस्पताल शेखपुरा में डायलिसिस केंद्र का उद्घाटन 28 अगस्त 2020 में किया गया था. उस समय से लेकर अभी तक लगभग 50 मरीजों का डायलिसिस किया गया है.
पहले जाना पड़ता था दूर, खर्च होते थे पैसे: पांच बेड वाले इस डायलिसिस केंद्र के लिए 6 कर्मियों की नियुक्ति की गई है. सेंटर मैनेजर उत्तम कुमार, टेक्नीशियन अभिषेक कुमार व सुशील कुमार, डॉ.पुरुषोत्तम कुमार, जीएनएम हेमंत कुमार यहां नियुक्त किये गये है. इनकी देखरेख में मरीजों का इलाज किया जाता है. डॉ.कुणाल कुमार (नेफ्रोलॉजिस्ट) के द्वारा भी यहां निरीक्षण का कार्य किया जाता है. बता दें कि किडनी खराब होने की स्थिति में उन्हें डायलिसिस कराने के लिए पटना या देश के अन्य शहरों में जाना पड़ता था. खासकर, डायलिसिस की आवश्यकता मरीजों को किडनी खराब होने पर पड़ती है. मरीजों को अब जिले में ही डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है. राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत इस जिले में लोगों की सुविधा के लिए केंद्र खोला गया है. अब यहां दूर-दूर से मरीज आने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: आईसीएमआर की नई गाइडलाइंस बनी मुसीबत, कोरोना जांच के अभाव में डायलिसिस प्रभावित