शेखपुरा: विधानसभाचुनाव को लेकर चुनाव आयोग के माध्यम से उम्मीदवारों को खर्च करने की राशि निर्धारित की गई थी. इसके तहत खर्च का विवरण कई प्रत्याशियों के माध्यम से व्यय कोषांग ने प्रस्तुत किया है.
लोजपा प्रत्याशी ने सबसे अधिक किया खर्च
शेखपुरा विधानसभा में लोजपा प्रत्याशी इमाम गजाली ने सबसे अधिक 830057 रुपये खर्च किया है. वहीं दूसरे स्थान पर राजद उम्मीदवार विजय सम्राट 767310 रुपये, रणधीर कुमार सोनी जदयू प्रत्याशी ने 336794 रुपये, संकेत कुमार आरएलएसपी ने 336794 रुपये, दिलीप कुमार राजपा ने 244956, रिंकू देवी निर्दलीय ने 278350 रुपये खर्च किया है. वहीं अजय कुमार जाप, दारो बिन्द, जनतांत्रिक लोक शक्ति पार्टी, कृषणमुरारी कुमार निर्दलीय, गौतम कुमार निर्दलीय और राजेंद्र प्रसाद गुप्ता निर्दलीय ने अपने खर्च का कोई विवरण प्रस्तुत नहीं किया है.
जानिए बरबीघा विधानसभा से किसने किया कितना खर्च
बरबीघा विधानसभा में लोजपा प्रत्याशी मधुकर कुमार ने सर्वाधिक व्यय 1016165 रुपये, गजानंद शाही ने 446463 रुपये, गोपाल कुमार राजपा ने 370424 रुपये, राकेश रंजन निर्दलीय 279425 रुपये, नवीन कुमार एनसीपी ने 134013 रुपये, दीपक कुमार शर्मा निर्दलीय ने 70954 रुपये, राजेंद्र प्रसाद निर्दलीय ने 28860 रुपये खर्च किया है.
कई लोगों ने नहीं दिया विवरण
डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि अभी तक खर्च का विवरण प्रस्तुत न करने वालों में समता पार्टी के मृत्युंजय कुमार, सुदर्शन कुमार जदयू, मो.आज़म खान निर्दलीय ने अपना विवरण प्रस्तुत नहीं दिया है. इस संबंध में बताया गया है कि सभी अनुपस्थित प्रत्याशी पर नियमानुसार कार्रवाई करने का अनुरोध निर्वाची पदाधिकारी से नोडल पदाधिकारी, अभियर्थी व्यय और अनुश्रवण कोषांग के माध्यम से किया गया है.