शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा के जयरामपुर थाना क्षेत्र (Jairampur Police Station Area) के रहने वाले गोपाल कुमार बीते 16 सितंबर से लापता थे. उनका शव नालंदा जिले के बिहार शरीफ थाना क्षेत्र में मिला है. उनके गायब होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. सोमवार को उनके शव को सोशल मीडिया पर देख किसी ने परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद परिजन नालंदा जाकर शिनाख्त किये और उनकी बॉडी को घर ले आये (Dead body of Missing Youth Recovered). घर वालों ने पड़ोसी गांव के रहने वाले 5 युवकों पर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें- भूत-प्रेत के चक्कर में हत्या.. जंगल में दफनाया शव, राज खुला तो कब्र से निकाली गई डेड बॉडी
जानकारी के मुताबिक, जयरामपुर थाना क्षेत्र के तोयगढ़ गांव के रहने वाले भरत सिंह के पुत्र गोपाल कुमार (30) 5 दिनों से लापता थे. उनके शव को नालंदा के बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के मुरौरा गांव स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप से पुलिस ने 17 सितंबर को बरामद किया गया था. लेकिन शिनाख्त नहीं होने से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम गृह में रखा गया था. सोमवार को पड़ोसी गांव कोतरा के एक व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया पर फोटो देखकर मृतक के परिजनों को सूचित किया गया. जिसके बाद परिजन वहां जाकर पहचान किये और कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के बाद शव को घर लाये.