शेखपुराः बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. शेखपुरा एसपी कार्तिकेय के शर्माके निर्देश पर जिले के विभिन्न स्थानों पर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर रही है. बावजूद, जिले में शराब का कारोबार पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पा रहा है. हद तो तब होती है जब पुलिस थाना के महज कुछ दूरी पर बार बालाओं के साथ डांस और शराब पार्टी होती ((Bar Girls Dance In Sheikhpura) ) है और पुलिस बेखबर रहती है. मामला जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र की है. बार बालाओं के साथ डांस करते और शराब पीते कुछ युवाओं का वीडियो तेजी से वायरल (Video Goes Viral In Sheikhpura) हो रहा है.
पढ़ें-यह है शराबबंदी वाला बिहार, हाथ में शराब, मुंह में पैसा और सामने बार बालाओं के ठुमके
"बार बालाओं के साथ डांस और शराब पार्टी के वायरल वीडियो की जांच की जा रही है. मामले में शामिल दोषियों की पहचान की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी."-कार्तिकेय के शर्मा, एसपी
शराब की बोतल लहराते अश्लील डांस में झूम रहे हैं युवाःवीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि बरबीघा-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर बरबीघा मोड़ के पास एक कुरियर डिलीवरी ऑफिस का है. वीडियो में दिख रहे सभी सभी युवक कूरियर कम्पनी में काम करने वाले कर्मी बताये जा रहें है. वीडियो में बंद कमरे में चार लड़के और तीन बार बालाएं शराब के नशे में झूमते और महंगी ब्रांड की शराब की बोतल लहराते अश्लील डांस नजर (Dancing With Bar Girls Video Goes Viral) आ रहे हैं. जबकि पांचवा युवक इस शराब पार्टी का वीडियो बना रहा है. इस वीडियो में युवकों के चेहरे पर जरा भी पुलिस प्रशासन का भय नहीं दिख रहा है. इसके उलट सभी युवक बार बालाओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
बिहार में शराबबंदी कानून लागू :बता दें कि5 अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद भी बिहार में शराबबंदी कानून पूर्ण रूप से लागू नहीं हो पा रहा है. गौरतलब है कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद नीतीश कुमार ने अप्रैल 2016 में शराबबंदी कानून लागू किया था. कानून के तहत शराब की बिक्री, पीने और इसे बनाने पर प्रतिबंध है. शुरुआत में इस कानून के तहत संपत्ति कुर्क करने और उम्र कैद की सजा तक का प्रावधान था, लेकिन 2018 में संशोधन के बाद सजा में थोड़ी छूट दी गई थी.
पढ़ें-शिक्षक के ठुमका लगाने के मामले में आया ट्विस्ट, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई