बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Cyclone Yaas update in Bihar: शेखपुरा में 'यास' तूफान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट - शेखपुरा में यास तूफान

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान (cyclone yaas) यास का शेखपुरा में असर दिखना शुरु हो गया है. बुधवार की सुबह से तेज हवा के साथ बारिश हो रही है.

raw
raw

By

Published : May 27, 2021, 9:15 AM IST

शेखपुरा: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यास का शेखपुरा जिले में असर दिख रहा है. चक्रवाती तूफान 'यास' ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. बुधवार की सुबह से तेज हवा के साथ आसमान में बादल छाने लगे तथा रुक-रुककर तेज बारिश भी जारी है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट करते हुए सभी प्रखंडों में माइकिंग के माध्यम से लोगों को सतर्क कर रही है. लेकिन 'यास' तूफान से निपटने को लेकर जिला मुख्यालय में फिलहाल किसी प्रकार की तैयारी नहीं देखी जा रही है.

जिला प्रशासन के द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि 'यास' का प्रभाव जिले में 27 मई से 30 मई तक रहेगा. इस दौरान तेज आंधी-तूफान के साथ-साथ भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही मेघ गर्जन के साथ-साथ वज्रपात की संभावना बताई गई है. इस चक्रवात में पेड़ गिरने, बिजली आपूर्ति बाधित होने एवं निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने की भी संभावना व्यक्त की गई है.

चक्रवाती तूफान का दिख रहा है असर

ये भी पढ़ें-CYCLONE YAAS का बिहार में व्यापक असर, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम में दिखा बदलाव

नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मी संबंधित वेबसाइट के माध्यम से प्रत्येक घंटे यास तूफान के हवा की गति को ट्रैक करके इसकी जानकारी समय-समय पर प्रसारित करेंगे. सभी जिला स्तरीय अधिकारी, प्रखंड स्तरीय अधिकारी को अलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया गया है.

जिले में बुधवार की सुबह से मौसम ने करवट बदल लिया है. तेज हवा के साथ आसमान में बादल छाने लगे. लोग तूफान आने की आशंका से सतर्क रहने लगे हैं. लेकिन बूंदाबांदी के साथ हवा की तेज रफ्तार सामान्य हो गई. मौसम विशेषज्ञ शबाना ने बताया कि 27 से 30 मई के बीच तेज आंधी के साथ भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान भारी वर्षा और तेज हवा के साथ ठनका गिरने की घटना हो सकती है.

ये भी पढ़ें-यास तूफान का असरः भागलपुर में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश

प्रशासन की तैयारियों में कमी
चक्रवाती तूफान 'यास' के मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम ने सुदूरवर्ती इलाका घाटकुसुम्भा प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न गांवों का जायजा लिया. मुख्यालय में प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में दिख रहा है. इसको लेकर रोड किनारे बसे गांवों में एक ऑटो से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. लेकिन जिस गांव में आवागमन का साधन नहीं है. वैसे गांव में प्रशासन की ओर से कोई तैयारियां नहीं की गई है. कई गांवों में तूफान से बचने के लिए प्रशासन की ओर से कोई तैयारियां नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details