बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनिल सिंह हत्याकांड: महज चार मिनट में मर्डर कर शेखपुरा वापस लौटे अपराधी - Criminals shot and killed Anil Singh

अनिल सिंह हत्याकांड (Anil Singh Murder Case) में पुलिस की तहकीकात जारी है. इस बीच सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि कैसे अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. महज 4 मिनट में वारदात को अंजाम देकर अपराधी वापस लौट गए.

शेखपुरा
शेखपुरा

By

Published : Jul 27, 2021, 10:52 PM IST

शेखपुरा:रेलवे स्टेशन के पास राजोपुरम कॉलोनी निवासी अनिल सिंह हत्याकांड (Anil Singh Murder Case) को लेकर पुलिस की ओर से छानबीन जारी है. पुलिस इस हत्याकांड से जुड़े हर बिंदुओं पर गहराई से जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि इस हत्याकांड से जुड़े अपराधी और साजिशकर्ता जल्द ही हिरासत में होंगे.

ये भी पढ़ें-हिस्सा के लिए पिता को पीट-पीटकर मारा डाला, सौतेली मां ने बेटे के खिलाफ दर्ज कराई FIR

इस बीच हत्याकांड से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पहली तस्वीर मृतक के घर राजोपुरम से 100 मीटर की दूरी पर शेखपुरा रेलवे स्टेशन के मोड़ की है. जहां पर कुछ सेकंड पहले अनिल सिंह अपने मेंहुस निवासी सहयोगी के साथ गुजरे है. शूटर ग्रे कलर की बाइक पर हरे रंग का चेक टीशर्ट पहने अकेला जाता दिख रहा है. यहां पर अनिल सिंह और शूटर के बीच महज 4 सेकंड का फासला है और ये शूटर ठीक उनके पीछे चला है.

दूसरी तस्वीर में भी शूटर अकेला बाइक पर जाता दिख रहा है. शूटर हीरो कॉर्प मोटरसाइकिल पर बैठा है. इस स्थान पर भी अनिल सिंह शूटर से महज कुछ सेकंड पहले गुजरे है. इस स्थान पर चौमोड़ है, लेकिन शूटर कोई अलग रास्ता न चुनकर अनिल सिंह की बाइक के पीछे ही चल रहा है.

तीसरी तस्वीर वर्मा मोड़ की है, जो सिरारी मुख्य मोड़ से महज 150 मीटर पहले है. इसमें अनिल सिंह का पीछा कर रहे शूटर ने जखराज स्थान और वर्मा मोड़ के बीच किसी जगह पर अपने साथ दो अन्य सहयोगी शूटरों को साथ बिठा लिया है. मोटरसाइकिल का नंबर कोई पहचान न ले, इससे बचने के लिये उनलोगों ने पीछे नम्बर प्लेट के ऊपर एक थैला बांध लिया है.

वहीं, चौथी तस्वीर में 4 मिनट बाद तीनों शूटर वर्मा मोड़ पर दोबारा नजर आए. जो शेखपुरा की तरफ जाते दिख रहे हैं. इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों ने यहां से महज 4 मिनट में अनिल सिंह हत्याकांड को अंजाम देकर दोबारा इस रास्ते से वापस लौट गए और वो बिना कोई समय गवाएं अपने गंतव्य स्थान की ओर निकल गए.

इस 4 मिनट में तीनों शूटर सिरारी रेलवे फाटक पर करने के बाद अनिल सिंह को ओवरटेक करने के बाद बाइक सवार यू टर्न लेता है. दोनों शूटर बाइक से उतरते हैं. पहला शूटर अनिल सिंह पर गोली चलाता है जो चूक जाती है. इस दरम्यान अनिल सिंह बाइक से गिर जाते हैं तो दूसरा शूटर नजदीक से अनिल सिंह के सर में गोली मारने के बाद बाद सभी शूटर बाइक पर सवार होकर आराम से शेखपुरा की ओर निकल जाते हैं.

चूंकि इस घटना में उनके साथ चल रहे सहयोगी से पुलिस को इस हत्याकांड से जुड़ी कोई खास जानकारी नहीं मिली, लेकिन अब इस हत्याकांड में बहुत सी बातें सामने निकलकर आ रही है. जहां मुख्य रूप से अपने निकट संबंधियों से जमीन विवाद चल रहा था तो वही दूसरी ओर लखीसराय सदर अस्पताल में कार्यस्थल पर एक महिला स्वास्थ्य पदाधिकारी से ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर विवाद की बात भी सामने आ रही है.

ये भी पढ़ें- पुलिस पर हमला करने के आरोप में LJP नेता समेत 11 गिरफ्तार, आरोपी को पकड़ने गई थी टीम

खास बात ये भी है कि महिला स्वास्थ्यकर्मी जो लखीसराय के ही किसी प्रखंड में पदस्थापित थी, वह अनिल सिंह हत्याकांड के बाद से गायब है. उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है. चूंकि अनिल सिंह अपने सगे संबंधियों से लेकर लखीसराय सदर अस्पताल में कार्य करने के दौरान बहुतों की नजर में खटक रहे थे. जिसका अंजाम अनिल सिंह की हत्याकांड तक पहुंच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details