शेखपुरा:सिरारी ओपी के महसार गांव में पुराने विवाद में दबंगों ने सीएसपी संचालक पर पिस्तौल और लोहे की रॉड से हमला कर नकदी डेढ़ लाख रुपये छीन लिए हैं. गंभीर रूप से घायल 35 वर्षीय सीएसपी संचालक सुबोध कुमार का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
क्या कहते हैं परिजन
इस बाबत घायल के परिजनों ने बताया कि युवक सुधीर कुमार महसार में ही ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है. इसी को लेकर वह बाइक से डीहकुसुम्भा बैंक से रुपये लेकर जैसे ही पश्चिम टोला पहुंचा, वैसे ही पूर्व से घात लगाए दबंग रामप्रवेश कुमार, भगीरथ कुमार, रामबदन कुमार, राजीव कुमार, नीतीश कुमार, दिनेश महतो, लालू कुमार, अशोक महतो, पिंटू कुमार, राहुल कुमार, रौशन कुमार, मिथुन कुमार आदि ने पिस्तौल, रॉड और लाठी डंडे से लैस ने हमला कर दिया.