शेखपुरा: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. आए दिन किसी ना किसी जिले से लूट और हत्या जैसी खबर सामने आ रही है. ताजा मामला बिहार के शेखपुरा जिले से सामने आया है. जहां कोचिंग जा रहे छात्र की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
एसपी को बुलाने की मांग कर रहे परिजन:इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टाउन थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद परिजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गये है, जिससे वहां भारी भीड़ लग गई. अस्पताल में परिजन एसपी को बुलाने की मांग करने लगे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोचिंग जाने के दौरान रास्ते में मारी गोली: घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि छात्र अपने घर से सुबह 5 बजे कोचिंग जाने के लिए शेखपुरा निकला था. तभी हसनगंज रेलवे गुमटी के समीप अपराधियों ने उसे चार गोली मार दी, जिससे उसकी मौत पर ही गई. मौके से गुजर रहे लोगों ने शव को देखा तो इसकी सूचना टाउन थाने को दी गई.
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया:टाउन थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. मृतक की पहचान अरियरी प्रखंड क्षेत्र के तेलडीह गांव निवासी कृष्ण यादव के 17 वर्ष पुत्र सूरज के रूप में की गई है. प्रथम दृष्टिया से मामला जमीन विवाद का लग रहा है. सूरज शेखपुरा नगर परिषद के बंगाली मोहल्ले में किराए के रूम में रहकर पढ़ाई करता थ.