बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंबेडकर छात्रावास से मिला छात्र का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - ETV Bharat News

शेखपुरा में एक छात्रावास से छात्र का शव बरामद हुआ है. परिजनों को सूचना दी गई कि उनके लड़के ने आत्महत्या कर ली है. जब घर वाले वहां पहुंचे तो युवक की हत्या की आशंका जताई. वहीं पुलिस भी प्रथम दृष्ट्या इसे हत्या मान रही है. पढ़ें पूरी खबर..

शेखपुरा में छात्र का शव बरामद
शेखपुरा में छात्र का शव बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2023, 8:26 PM IST

शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा में हॉस्टल से छात्र की लाश बरामद हुई है. जिले के बरबीघा एसकेआर कॉलेज के ठीक सामने अंबेडकर छात्रावास में 18 वर्षीय छात्र का शव मिला है. इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई. घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने बरबीघा थाना को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई. मृतक छात्र की पहचान शेखपुरा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरैटा गांव निवासी मुकेश रविदास के 18 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार के रूप में की गई है.

छात्रावास में रहकर एनसीसी की तैयारी करता था : घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन आनन-फानन में छात्रावास पहुंचे. वहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने बताया कि निरंजन कुमार छात्रावास में रहकर एनसीसी की तैयारी कर रहा था. परिजनों को युवक के आत्महत्या की बात पर विश्वास नहीं हो रहा है. परिजन छात्रावास में रह रहे अन्य छात्रों पर उसकी हत्या कर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिए जाने का आरोप लगा रहे हैं.

परिजन ने जताई हत्या की आशंका : घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह खुद पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और पूरे मामले की जांच करने का आश्वासन दिया. साथ ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच कराई जाएगी. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने शेखपुरा बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम : करीब 3 घंटे से ज्यादा समय तक परिजनों ने सड़क को जाम रखा. इस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. एसडीपीओ के जांच के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और सड़क जाम हटाया. घटना के बाद पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. परिजनों ने कुछ दिनों पहले मामूली विवाद को लेकर छात्रावास में ही रह रहे हैं. अन्य युवको साथ मारपीट की बात बताई है.

कॉलेज प्राचार्य ने प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप :इस घटना के बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर नवल प्रसाद ने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कॉलेज के छात्रावास में अवैध रूप से रह रहे छात्रों के बारे में कई बार जिला कल्याण पदाधिकारी को लिखा गया, लेकिन इस पर किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया गया. अवैध तरीके से रहने वाले छात्रों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि कई दफा शिक्षकों को एससी एसटी की धारा में फंसा देने की धमकी दिया करते है.

"पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है. फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. प्रथम दृष्ट्या शव की स्थिति को देखकर लग रहा कि किसी ने उसकी हत्या कर फंदे से लटका दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के कारणों का हो पाएगा खुलासा."- अरविंद कुमार सिन्हा, एसडीपीओ

ये भी पढ़ें :शेखपुरा में अज्ञात युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details