शेखपुरा: बिहार में यूं तो 2016 से ही पूर्ण रूप से शराबबंदी है. लेकिन तस्कर का इसपर कोई असर नहीं दिख रहा है. प्रतिदिन किसी ना किसी जिले में शराब की तस्करी हो रही है. ताजा मामला शेखपुरा जिले से सामने आ रहा है. जहां एक शराब लदी पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. घटना के बाद आसपास के लोग वहां मौजूद हो गए. इस दौरान कुछ लोग साइकिल सवार को उठाने में लगे रहे तो कई शराब लूटने में व्यस्त दिखें.
चालक सदर अस्पताल में भर्ती: मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में साइकिल सवार बूरी तरह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर, पुलिस ने तस्कर को हिरासत में ले लिया है. बताा जा रहा कि साइकिल सवार व्यक्ति को बचाने के क्रम में यह हादसा हुआ.
राहगीरों में शराब लूटने की मची होड़: वहीं, घटना के बाद शेखपुरा टाउन थाने के पुलिस और डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और शराब को कब्जे में ले लिया. घटना के तुरंत बाद कई स्थानीय चालक को बाहर निकलने में लगे मिले तो कई राहगीर मौके का फायदा उठाकर खेत में बिखरे शराब की बोतल लेकर मौके से फरार हो गए. वहीं, कई लोग पुलिस की गाड़ी आते देख शराब छोड़कर भाग निकले.
साइकिल सवार को बचाने में गड्ढे में पलटा:बताया जा रहा कि शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के शेखपुरा रोड स्थित पानी टंकी के समीप एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में विदेशी शराब से लदा एक पिकअप वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटी. जबकि पिकअप सवार बुरी तरह घायल हो गया.