शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कारे गांव में बरसों पुरानी अदावत में गुरुवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक पक्ष के बुजुर्ग किसान को गोली मारकर घायल कर दिया गया. इसके बाद दूसरे पक्ष के एक युवक का दोनों पंजा काट कर अलग कर दिया. गोली लगने वाले घायल किसान को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि, हाथ काटने के बाद बुरी तरह जख्मी युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
"सभी अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. स्थिति नियंत्रण में है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं. पुलिस बल गांव में तैनात कर दिये गये हैं."- कार्तिकेय शर्मा, एसपी
खदेड़कर बुजुर्ग को मारी गोलीः घायल बुजुर्ग की पहचान श्याम देव यादव के रूप में हुई है. जबकि, युवक का नाम बबलू यादव है. बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच बरसों से वर्चस्व की लड़ाई चली आ रही है. घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है. घटना के बाद पुलिस गांव में कैंप कर रही है. घायल बुजुर्ग को कंधे में गोली लगी. जिस समय यह घटना घटित हुई उस समय बुजुर्ग किसान गांव में फसल काटने के लिए जा रहा था. उसे खदेड़ कर गोली मारी गई थी.
प्रतिशोध में युवक का हाथ काटाः इस घटना से आहत दूसरे पक्ष ने सरयू यादव के पुत्र बबलू यादव के हाथ का पंजा धारदार हथियार से काट दिया. इसके बाद उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है. ग्रामीण सूत्रों की मानें तो पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले पर काबू नहीं पता है तो, किसी दिन गांव में बड़ी घटना घटित हो सकती है.