बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा में मवेशी को चारा देने जा रही मां-बेटी को बोलेरो ने कुचला, परिजनों ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप

Two Died In Road Accident In Sheikhpura: शेखपुरा में एक तेज रफ्तार बोलेरो ने मां-बेटी को बुरी तरह से कुचल दिया. दोनों अपने गांव के पास मवेशियों को चारा देने जा रही थी, तभी सड़क पार करने के दौरान बोलेरो ने उनको अपनी चपेट में ले लिया. परिजनों की मानें तो उनके दामाद ने ही अपनी पत्नी और सास की हत्या की है. पढ़ें पूरी खबर.

शेखपुरा में मां-बेटी बोलेरो ने कुचला
शेखपुरा में मां-बेटी बोलेरो ने कुचला

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 5, 2023, 12:13 PM IST

शेखपुरा: शेखपुरा जिले के शेखूपुरसराय-शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग के नीमी गांव के पास मवेशियों को चारा देने जा रही मां-बेटी को बोलेरो ने कुचल डाला. इस घटना में घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. परिजनों की मानें तो दहेज को लेकर उनके दामाद ने अपनी पत्नी और सास की बोलेरो से कुचल कर हत्या कर दी है. फिलहाल ये घटना हत्या है या सड़क हादसा यह सपष्ट नहीं हो पाया है.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने बीच सड़क पर शव को रखकर शेखपुरा-शेखूपुरसराय मुख्य सड़क मार्ग को नीमी गांव के समीप घंटों जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर डायल 112 और शेखूपुरसराय थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का काम किया.

आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग: सड़क जाम की वजह से सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर खूब नारेबाजी की. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों को समझाने पहुंचे शेखूपुरसराय थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने ग्रामीणों को जांच का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि लिखित आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

परिजनों ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप: मृतकों की पहचान नीमी गांव निवासी गणेश यादव की पत्नी रामवतिया देवी और उनकी पुत्री मिनता देवी के रूप में की गई है. बताया गया कि दोनों मवेशी को चारा देने अपने बाथान की ओर जा रहे थे. सड़क पार करने के दौरान उन्हें बोलेरो चालक ने कुचल दिया और शेखपुरा की ओर फरार हो गया. इस घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने मृतक महिला के दामाद पर घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया है.

दहेज को लेकर पत्नी और सास की हत्या: परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 वर्ष पहले मृतका की पुत्री मिनता देवी की शादी लीलाबीघा गांव में हुई थी. जहां दहेज को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. पति के द्वारा कई बार मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में कोर्ट-कचहरी भी हुआ. इसी आवेश में आकर दामाद के द्वारा घात लगाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

सकारात्मक आश्वासन के बाद हटा जाम: घटना में करीब 5 घंटे तक जिला मुख्यालय शेखपुरा की ओर जाने वाला मार्ग जाम रहा. जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. हालांकि पुलिस के सकारात्मक आश्वासन के बाद जाम हटाया जा सका. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करने की बात कही है.

पढ़ें:सड़क पर तड़प रहा था घायल शख्स, अररिया सांसद ने तुरंत उठाकर पहुंचाया अस्पताल, खूब हो रही चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details