शेखपुरा:बिहार के शेखपुरा में बरबीघा के माइक्रोफाइनेंस बैंक आशीर्वाद गोल्ड लोन में बदमाशों नेदो करोड़ रुपये के सोने की लूट की एक वारदात को अंजाम दिया था. लूट के एक दिन के बाद अब शेखपुरा एसपी ने लुटेरे का स्केच जारी किया है. शेखपुरा एसपी कार्तिकेय शर्मा ने इसको लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की है और सीसीटीवी के माध्यम से आई तस्वीर को सोशल मीडिया पर जारी किया है. जिसमें एक बदमाश का चेहरा साफ-साफ नजर आ रहा है. पुलिस लुटेरों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी भी कर रही है.
एसपी ने जारी किया बदमाश का स्केच: लूट की घटना के एक दिन बाद एसपी ने सीसीटीवी के माध्यम से एक आरोपी का फोटो सोशल मीडिया पर जारी किया है. साथ ही उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम रखा है. इस बड़ी लूट की घटना में आरोपी की पहचान करने वाले व्यक्ति को पुलिस की तरफ से 50 हजार का इनाम दिया जाएगा. उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी. किसी भी हाल में उसका नाम बाहर नहीं आने दिया जाएगा. उसकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
सूचना देने वाले का नाम रखा जाएगा गुप्त:एसपी ने बताया कि लूटेरों को सूचना देने के लिए एक नंबर भी जारी किया है. जिसका मोबाइल नंबर 9431800009 है.उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इसकी पहचान कर इस नंबर पर सूचित कर सकता है. उसका नाम गुप्त रखा जाएगा साथ ही उसे इनाम भी दिया जाएगा. घटना के एक दिन बाद भी पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली है.