बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा से MA की छात्रा का शव बरामद, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - Murder In Shiekhpura

Suicide In Shiekhpura: शेखपुरा में एमए की छात्रा ने खुदकुशी कर ली है. हालांकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं की जांच कर रही है.

शेखपुरा से MA की छात्रा का शव बरामद
शेखपुरा से MA की छात्रा का शव बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 4:50 PM IST

शेखपुरा: जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एकढ़ा गांव में एक 25 वर्षीय यवती ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद चेवाड़ा थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

शेखपुरा में MA की छात्रा ने दी जान : मृतक युवती के पिता स्वर्गीय रामचरित्र सिंह होमगार्ड के जवान रह चुके हैं, जिनकी ड्यूटी के दौरान 2014 में मृत्यु हो गई थी. युवती की माता भी होमगार्ड जवान है जो बरबीघा थाना में कार्यरत है. मृतका नेहा अपनी मां के साथ बरबीघा में रहती थी और एसकेआर कॉलेज बरबीघा में एमए की छात्रा थी.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: छठ में नेहा अपने घर आई हुई थी. मृतक के चचेरे भाइयों के द्वारा जमीन विवाद को लेकर लगातार कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. बीती रात्रि भी गाली गलौज हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई. मृतक के ममेरे भाई रोशन कुमार ने उसकी बहन की हत्या करने और संपत्ति हड़पने की नियत से उसे फांसी लगा देने का आरोप लगाया है.

चेवाड़ा थाना अध्यक्ष ने कहा मामला संदेहास्पद:इस मामले में थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि मामला संदेहास्पद लग रहा है. मृतका के गले पर फांसी लगाए जाने का निशान मिला है. उन्होंने कहा लिखित शिकायत मिलने पर प्राथमिक दर्ज की जाएगी और जांच कर अनुसंधान किया जाएगा. फिलहाल जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि उसकी हत्या हुई है या आत्महत्या. फिलहाल ममेरे भाइयों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है.

ये भी पढ़ेंःVaishali Crime: ई रिक्शा से महिला का शव बरामद, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details