शेखपुरा: जिले में बिहार विधानसभा चुनाव और कोविड-19 के प्रति जागरूकता को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण अभियान के दौरान बताया गया कि मतदान कर्मियों और मतदाताओं को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए और मतदान को बढ़ावा देने के लिए एक हेल्प डेस्क का निर्माण किया गया है.
शेखपुरा: कोविड और मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर प्रशिक्षण का आयोजन - शेखपुरा समाचार
जिले में कोरोना काल के दौरान होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मतदान कर्मियों और मतदाताओं को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक किया गया.
मतदाताओं की होगी थर्मल स्क्रिनिंग
हेल्प डेस्क के माध्यम से मतदाताओं का एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से थर्मल स्कैनिंग किया जाएगा. वहीं तापमान सही रहने पर उसे आगे बीएलओ के पास मतदाता पर्ची लेने के लिए भेजा जाएगा. इस क्रम में सर्वप्रथम महिला, गोद में ली हुई बच्चों की माताओं और दिव्यांगों को प्रथमिकता दी जाएगी.
बूथ सेंटर पर पूरी व्यवस्था
पर्ची निर्गत होने के उपरांत वोटर को पी-1 के पास भेजा जाएगा, जहां मतदाता की पहचान पत्र की जांच की जा सकेगी. इसके बाद पी-2 वोटर को वोट डालने के लिए आगे बढ़ाएंगे, जिसके बाद तर्जनी अंगुली में स्याही लगाते हुए उसे मतदान के लिए ईवीएम के पास भेजा जाएगा. इसे लेकर गुरुवार को शहर के डायट में प्रशिक्षणार्थीयों के बीच एक मॉडल बनाकर मॉक टेस्ट कराया गया. इस दौरान विभिन्न मूर्तियों के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया को दर्शाया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर की महत्ता को भी बताया गया और प्रशिक्षणार्थियों को कोविड से बचाव की जानकारी दी गई.