बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा में जमीन विवाद में चचेरे भाई की चाकू गोदकर हत्या, 3 अन्य लोग भी घायल - Land Dispute In Sheikhpura

शेखपुरा में जमीन विवाद में चचेरे भाई की हत्या (Cousin Stabbed To Death In Land Dispute) कर दी गई. वहीं इस घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

शेखपुरा में भाई की हत्या
शेखपुरा में जमीन विवाद में हत्या

By

Published : Mar 25, 2022, 9:32 PM IST

शेखपुरा:बिहार के शेखपुरा में जमीन विवाद में चचेरे भाई की हत्या कर दी गई. सदर प्रखंड क्षेत्र के गवही गांव में भूमि सर्वेक्षण के दौरान प्लॉटिंग को लेकर दो पक्षों में विवाद (Land Dispute In Sheikhpura) हो गया. जिसमें चाकू गोदकर चचेरे भाई की हत्या कर दी. इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे अन्य तीन लोग भी चाकू के हमले से जख्मी हो गए. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से एक को पावापुरी रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें-जमीन विवाद में जेठ-जेठानी ने मिलकर की दिवंगत भाई के पत्नी की हत्या, ईंट मारकर उतारा मौत के घाट

जमीन विवाद में हत्या: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह गांव में जमीन सर्वे का कार्य चल रहा था. सभी लोग अपनी-अपनी जमीन संबंधित कागजात जमा रहे थे. इसी दौरान मृतक के चचेरे भाई उदय सिंह अपने पुत्र नीरज कुमार उर्फ बंटी, मोहन सिंह, सन्नी कुमार और भांजा विकास कुमार के साथ पहुंचे और जबरन सर्वे में अपना नाम जोड़ने को कहा. खेलो सिंह ने इसका विरोध किया, जिसके बाद सभी लोगों ने चाकू से अचानक हमला कर दिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर खेलो सिंह की हत्या कर दी गई.

बीच बचाव करने आये लोग भी हुए घायल:घटना के दौरान बीच बचाव करने पहुंचे अनिल सिंह, सुनील सिंह और मनोज सिंह पर भी दूसरे पक्षों के लोगों ने छूरा से हमला कर दिया. जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां अनिल सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया है. इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और घायलों से फर्द बयान लेकर उक्त लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details