बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: चौक-चौराहों पर कैंप लगाकर की जा रही कोरोना जांच, राहगीरों का लिया गया सैंपल

तमाम प्रशासनिक सख्ती के बावजूद कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि हो रही है. लोग अभी भी सड़कों पर बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते नजर आ रहे हैं.

शेखपुरा
शेखपुरा

By

Published : Sep 24, 2020, 2:57 PM IST

शेखपुरा:जिले में फिर से कोरोना वायरस की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. 24 घंटे के अंदर 15 नए मरीज मिले हैं. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता में डालने वाली है. नए मरीजों में अधिकांश शहरी और अधिकारी लोग शामिल हैं. वहीं, अब तक कोरोना से जिले में 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

मौजूदा समय में जिले में अब भी 186 मरीज एक्टिव हैं. जिसमें 165 मरीजों को होम क्वारंटाइन किया गया है. इस बाबत एसीएमओ डॉ.कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि बुधवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर लिए गए सैंपल में 15 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या 2157 हो गई है. उन्होंने बताया कि होम आइसोलेट किए गए 165 मरीजों को टेलीमेडिसिन के द्वारा चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है.

चलाया जा रहा अभियान
बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर कोरोना जांच शिविर लगाया जा रहा है. जहां राहगीरों और बाइक चालकों को रोककर उनसे जांच के लिए प्रेरित कर सैम्पल लिया जा रहा है. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से लगातार विभिन्न स्थानों पर बिना मास्क पहनकर घूम रहे सड़कों पर रोको-टोको अभियान चलाकर जुर्माना वसूला जा रहा है. इसी क्रम में शहर के गिरिहिंडा चौक पर शिविर लगाकर कोरोना जांच किया गया.

राहगीरों का लिया गया सैंपल
शिविर के दौरान चल रहे राहगीरों, बाइक चालकों और आसपास के सभी दुकानदारों की कोरोना जांच की गई. इस दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया. चिकित्सा प्रभारी डॉ.अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना से संक्रमित मिले लोगों के परिवार के सदस्यों के अलावा उनके आसपास के लोगों की भी जांच कराई जा रही है. जिसमें गंभीर लक्षण दिख रहे हैं उन्हें इलाज के लिए कोविड वार्ड भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि होम आइसोलेशन में इलाजरत लोगों की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है.

56 हजार से अधिक लोगों की अब तक हुई जांच
मार्च महीने से लेकर अब तक जिले में 56 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. अगस्त माह के दौरान कोरोना जांच में काफी तेजी आई है. पूरे जिले में चार स्तर पर कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है ताकि हर दिन 1600 से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा सके. सिविल सर्जन डॉ.वीर कुंवर सिंह ने बताया कि जिले में जांच के पर्याप्त किट उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details