बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, जिला जज परिवार सहित कोरोना संक्रमित - कोरोना वायरस

एसीएमओ डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एडीजे-2 के न्यायिक पदाधिकारी के रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद शुक्रवार को न्यायालय में शिविर लगाकर कोरोना जांच किया गया. जिसमें 20 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.

शेखपुरा
शेखपुरा

By

Published : Sep 20, 2020, 6:22 PM IST

शेखपुरा: जिले में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है. इसी कड़ी में शनिवार को कोरोना वायरस के 26 नए संक्रमितों की पहचान की गई है. जिससे जिले में संक्रमितों की संख्या 2073 हो गई है. इस बीच कुल 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी हैं.

जिले में मच गया हड़कंप
दरअसल, जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की गयी कोरोना जांच में जिला एवं सत्र न्यायधीश जनार्दन त्रिपाठी पुरे परिवार सहित कोरोना संक्रमित पाए गए है. जिसको लेकर जिला जज को परिवार सहित होम आइसोलेट किया गया है. वहीं, 3 दिन तक जिला न्यायालय के कार्य को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावे डीडीसी सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य एवं नोडल पदाधिकरी अमित कुमार का रिपोर्ट पोजेटिव मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है.

20 से अधिक पाए गए कोरोना संक्रमित
इसकी पुष्टि करते हुए एसीएमओ डॉ. कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को एडीजे-2 के न्यायिक पदाधिकारी के रिपोर्ट पॉजेटिव आने के बाद शुक्रवार को न्यायालय में शिविर लगाकर कोरोना जांच किया गया. जिसमें 20 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.

169 संक्रमित का होम आइसोलेशन में किया जा रहा इलाज
वहीं, जिला जज व उनके परिवार, डीडीसी, कोषागार एवं नोडल पदाधिकारी का भी कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिया गया. जिसमें सभी लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसके बाद उनके आवास को सेनेटाइज कर होम आइसोलेशन में रखा गया है. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में जिले में 26 नये संक्रमित पाए गए हैं. जिससे अब कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 2073 हो चुका है. जिसमें से 169 संक्रमित का इलाज टेलीमेंडीशीन के द्वारा होम आइसोलेशन में किया जा रहा हैं.

शिविर लगाकर लगातार किया जा रहा कोरोना का जांच
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार जिले के विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाकर कोरोना जांच किया जा रहा हैं. जिसमें सैंपल की जांच में संक्रमण की पुष्टि होने पर सम्बंधित पीएचसी प्रभारी के द्वारा उचित परामर्श के साथ होम आइसोलेट या कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा हैं.

जांच के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक
दरअसल, जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को लेकर कोरोना जांच की रफ्तार भी तेज कर दी है. लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों का एंटीजन किट से जांच की जा रही है. वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है. अब स्वास्थ्य विभाग की टीम सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों का सैंपल ले रही है और उनका एंटीजन किट से कोरोना जांच की जा रही है. जांच के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details