बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा में कोरोना गाइडलाइनों की उड़ाई जा रही है धज्जियां, प्रवासियों की नहीं हो रही जांच - Following the Corona Guideline in Sheikhpura

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बाद भी जिले में लोग लापरवाही बरत रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन भी आदेशों का पालन करवाने में विफल है. ग्रामीण और शहरी एरिया में लोग कोरोना गाइडलाइनों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.

Corona Guidelines does not follow in Sheikhpura
Corona Guidelines does not follow in Sheikhpura

By

Published : Apr 30, 2021, 9:27 PM IST

शेखपुरा:कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से कई गाइडलाइन जारी किए गए हैं. वहीं, इसके पालन को लेकर जिला प्रशासन उदासीन है. जिले में लोग भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर लापरवाह है. लोग कोरोना गाइडलाइनों की जमकर धज्जियां उड़ाते हैं.

ये भी पढ़ें- महिला ASI ने मास्क नहीं पहनने वालों से लगवाई उठक-बैठक, लोगों ने दी 'लेडी सिंघम' की उपाधि

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के डर से प्रवासी मजदूर बस, ट्रेन और निजी गाड़ियों के जरिए वापस घर लौट रहे हैं. लेकिन ये लोग गाइडलाइनों का पालन नहीं करते हैं. वहीं, जिला प्रशासन ने भी प्रवासियों के वापस आने पर कोरोना जांच की व्यवस्था नहीं की है. इससे लोग बिना जांच करवाए ही वापस घर आ जाते हैं. इस कारण कोरोना संक्रमण का खतराकाफी बढ़ जाता है.

आदेशों का पालन करवाने में अधिकारी विफल
बता दें कि जिले के सभी बाजारों को चिन्हित कर कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है. लेकिन आदेशों का पालन करवाने में अधिकारी विफल हो रहे हैं. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूर बेखौफ होकर बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं. इसके अलावा शादी विवाह और सार्वजनिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है. इसमें काफी संख्या में लोग शामिल होते हैं. इस पर जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details