शेखपुरा: बिहार में पुलिस को सुचारू रूप से व्यव्स्था चलाने के लिए नए भवन का निर्माण किया जा रहा है. इस बार शेखपुरा में नए रेल थाना भवन का निर्माण किया गया है. बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा 95 लाख 36 हजार 589 रुपए की लागत से नए रेल थाना भवन का निर्माण किया गया है. यह शहर के इंदाय मुहल्ला में रेलवे स्टेशन के समीप बनाया गया है. इसमें 38 सिपाही का बैरक भवन बनाया गया है, साथ ही महिला सिपाहियों की भी रहने की व्यवस्था है. ऐसे में इस रेल थाना के खुल जाने से यात्रियों को भी काफी सुविधा होगी.
33 जवान को किया गया तैनात: रेल डीएसपी ने बताया कि वर्तमान में इस थाना में दो एस आई, एक एएसआई, दो हवलदार, 9 महिला पुलिसकर्मी सहित कुल 33 जवान को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि शेखपुरा रेल थाना का कार्य क्षेत्र काशीचक ऑटो सिग्नल से लेकर कुरौता ऑटो सिग्नल तक शेखपुरा रेल थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है. पुराने भवन में पुलिस कर्मियों के रहने की सही ढंग से व्यवस्था नहीं थी, जिस कारण पुलिसकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वे ड्यूटी भी ढंग से नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में अब उन्हें सहुलियत होगी.