बिहार

bihar

ETV Bharat / state

15 फरवरी से आम लोग भी कोरोना वैक्सीन के लिए करा सकेंगे निबंधन - Corona Vaccination in Sheikhpura

सिविल सर्जन डॉ. कुंवर सिंह ने बताया कि जिले में दी जा रही कोरोना का टीका पूरी तरह से स्वदेशी है. जिससे किसी प्रकार की साइड इफेक्ट नहीं है.

शेखपुरा
शेखपुरा

By

Published : Jan 29, 2021, 5:28 PM IST

शेखपुराःस्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण के बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीकाकृत करने का कार्य शुरू हो गया है. जिसको लेकर जिले 6 केंद्र पर कोरोना का टीका दिया जा रहा है. इसके बाद आम आदमी भी अपना निबंधन संबंधित एप पर निबंधन करा सकेंगे. इसकी शुरुआत 15 फरवरी के बाद होने की संभावना है. पहले चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और हाई रिस्क जोन वाले लाेगों को इसमें शामिल किया जाएगा.

वैक्सीन के लिए किसी तरह की बाध्यता नहीं
15 फरवरी सेनिबंधन के बाद मार्च से टीकाकरण की शरुआतभी आम लोगों के लिए हो जाएगी. इस संबंध में प्रशासन से लेकर अस्पतालों तक में तैयारी शुरू कर दी गई है. वर्तमान में जिले में तीन स्थानों पर बने 6 टीकाकरण केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं, डोज की संख्या में भी लगातार वृद्धि हाेगी. गुरुवार को 350 स्वास्थ कर्मी व फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना टीका दिया. अधिकारियों का कहना है कि टीका लेने के लिए किसी प्रकार की बाध्यता नहीं है. लोग स्वेच्छा से इसके लिए निबंधन कराएंगे.

'दी जा रही कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. किसी प्रकार की साइड इफेक्ट नहीं होता है'- डॉ. कुंवर सिंह, सिविल सर्जन

ये भी पढ़ेंःRJD अध्यक्ष लालू यादव की हालत बेहतर, प्राइवेट वार्ड में किये गए शिफ्ट

डॉक्टरों व कर्मियों ने लिया टीका
शेखपुरा सदर अस्पताल में गुरुवार को भी कोरोना का टीका दिया गया. जिसमें सेवानिवृत स्वास्थ्य विभाग बिहार के पूर्व निदेशक डॉ.अशोक कुमार, पूर्व सीएस मृगेंद्र प्रसाद सिंह, मुंगेर सीएस पुरुषोत्तम कुमार सिंह और डॉ. रामाश्रय प्रसाद के साथ-साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को टीका दिया गया. वहीं, गुरुवार को कुल 151 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें 80 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details