शेखपुराःस्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण के बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीकाकृत करने का कार्य शुरू हो गया है. जिसको लेकर जिले 6 केंद्र पर कोरोना का टीका दिया जा रहा है. इसके बाद आम आदमी भी अपना निबंधन संबंधित एप पर निबंधन करा सकेंगे. इसकी शुरुआत 15 फरवरी के बाद होने की संभावना है. पहले चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और हाई रिस्क जोन वाले लाेगों को इसमें शामिल किया जाएगा.
वैक्सीन के लिए किसी तरह की बाध्यता नहीं
15 फरवरी सेनिबंधन के बाद मार्च से टीकाकरण की शरुआतभी आम लोगों के लिए हो जाएगी. इस संबंध में प्रशासन से लेकर अस्पतालों तक में तैयारी शुरू कर दी गई है. वर्तमान में जिले में तीन स्थानों पर बने 6 टीकाकरण केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं, डोज की संख्या में भी लगातार वृद्धि हाेगी. गुरुवार को 350 स्वास्थ कर्मी व फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना टीका दिया. अधिकारियों का कहना है कि टीका लेने के लिए किसी प्रकार की बाध्यता नहीं है. लोग स्वेच्छा से इसके लिए निबंधन कराएंगे.