बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: सफाई कर्मियों ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर MLA से की मुलाकात, मदद का मिला आश्वासन - शेखपुरा में सफाई कर्मी

नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी दिनेश दयाल को जलेबी खिलाने के शौक की चर्चा सरेआम है. यही कारण है कि नगर परिषद के सफाई कर्मी जब अपना वेतन वृद्धि करने की मांग करते है कि उन्हें भी यही जवाब दिया जाता है.

शेखपुरा
शेखपुरा

By

Published : May 29, 2021, 10:56 PM IST

शेखपुरा: जिले के दर्जनों सफाई कर्मियों ने विधायक विजय सम्राट के आवास पहुंचकर मदद की गुहार लगाई. सफाई कर्मियों ने कहा कि 9 महीने पहले हड़ताल को तुड़वाने के लिए नगर परिषद कार्यपालक अधिकारी ने वेतन बढ़ाने की बात कही थी. लेकिन जब भी वेतन बढ़ाने की बात करते है तो कार्यपालक अधिकारी कहते है कि आओ बैठकर जलेबी खाते हैं.

ये भी पढ़ें-अररिया: सदर अस्पताल के सफाई कर्मी कल से रहेंगे हड़ताल पर, जानिए क्या है वजह

इकरारनामा पर किया था हस्ताक्षर
सफाई कर्मियों ने कहा कि अधिकारियों ने इकरारनामा पर हस्ताक्षर किया था. जब भी वेतन बढ़ाते की बात कहते है तो वह कहते है कि मेरे द्वारा किसी भी एकरारनामा पर हस्ताक्षर नहीं किया गया है. एकरारनामा पर जो हस्ताक्षर है वह फर्जी हैं. सफाई कर्मियों ने कहा कि वेतन में वृद्धि नहीं होने के कारण परिवार का भरण-पोषण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में दोबारा प्रदर्शन किया जाएगा.

समस्या समाधान का दिया आश्वासन
सफाई कर्मियों ने विधायक को आवेदन देकर वेतन में वृद्धि कराने का मांग किया है. जिस पर विधायक विजय सम्राट ने सफाई कर्मियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द नगर कार्यपालक अधिकारी से बात कर इस पर चर्चा की जाएगी. उनकी मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बैठक में इस मुद्दे को पर चर्चा किया जाएगा.

लॉकडाउन के बाद लिया जाएगा निर्णय
कार्यपालक अधिकारी दिनेश दयाल ने बताया कि वेतन वृद्धि कराने को लेकर सफाई कर्मियों के द्वारा बार-बार मांग की जा रही है. जिसे एक महीने के बाद बैठक कर निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण किसी प्रकार का निर्णय नहीं लिया जा रहा है. वहीं, उनकी ओर से वेतन वृद्धि कराने के लेकर जलेबी खिलाने की बात पर उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए जलेबी खिलाने की बात की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details