शेखपुरा: जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने एक अधेड़ को बिजली के पोल में बांधकर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. जिसकी सूचना मिलने पर पीड़ित के परिजन मौके पर पहुंचकर उसे मुक्त कराया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जमीन विवाद में हिंसक झड़प
दरअसल, किशोर शर्मा और दुर्गा मिस्त्री में एक जमीन को लेकर विवाद चल रह था. इसी खुन्नस में दुर्गा कुछ लोगों के साथ मिलकर किशोर के साथ मारपीट कर रहा था. पीड़ित का बेटा गुड्डू कुमार ने बताया कि दुर्गा उसका एक जमीन हड़पकर दबंगों को बेचना चाह रहा था. किशोर इसका विरोध कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हुई.