बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: नगर परिषद ने किया 'मे आई हेल्प यू' चेक पोस्ट का शुभारंभ

ये जिले का पहला 'मे आई हेल्प यू' चेक पोस्ट होगा. इसे नगर परिषद और पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से संचालित करेंगे. इसके जरिये सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण, जाम और लूटपाट की घटनाओं पर रोक लगेगी.

माय आई हेल्प यू' चेक पोस्ट
माय आई हेल्प यू' चेक पोस्ट

By

Published : Jun 13, 2020, 12:22 PM IST

शेखपुरा: बरबीघा नगर परिषद की तरफ से थाना चौक पर शुक्रवार को 'मे आई हेल्प यू' चेक पोस्ट का शुभारंभ किया गया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक सहित अन्य लोगों ने इसका उद्घाटन किया. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.

इस संबंध में कुमार ऋत्विक ने बताया कि बरबीघा नगर परिषद की तरफ से स्थापित ये चेकपोस्ट शहरी यातायात व्यवस्था और विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा. ये जिले का पहला 'मे आई हेल्प यू' चेक पोस्ट होगा. इसे नगर परिषद और पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से संचालित करेंगे. इसके जरिये सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण, जाम और लूटपाट की घटनाओं पर रोक लगेगी.

'नवनिर्मित बाइक पार्किंग उपयोग करें'
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि थाना चौक पर स्थित चेक पोस्ट पर नगर परिषद के एक कर्मी और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, जो लगातार स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखने में सहायता करेंगे. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने लोगों से कहा कि है कि वे चौक-चौराहों पर नवनिर्मित बाइक पार्किंग और ठेला पार्किंग का ही उपयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details