बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: पानी में बच्चों का 'मौत वाला स्टंट', जा सकती है कभी भी जान - टाटी नदी में स्टंट मारते बच्चे

जिले में स्थित टाटी नदी में बच्चे जानलेवा स्टंट मारने से बाज नहीं आ रहे हैं. यह बच्चे प्रतिदिन 15-20 फीट गहरे पानी में पुल से छलांग लगाते हैं. इस जानलेवा खेल को देखते हुए भी प्रशासन और अभिभावक चुप्पी साधे हुए हैं.

children showing stunt in tati river
पानी में बच्चों का स्टंट

By

Published : Sep 24, 2020, 3:10 PM IST

शेखपुरा: जिले में प्रतिदिन नदी में डूबने से बच्चों की मौत की खबर सामने आ रही है. इसके बावजूद भी परिजन और अभिभावक बच्चों की सुरक्षा को लेकर पहल नहीं कर रहे हैं. जिले में अक्सर बच्चे नदी और तालाब में नहाने के दौरान स्टंट करते नजर आ रहे हैं.
नदी में बच्चे लगा रहें छलांग
जिले के घाटकुसुम्भा प्रखंड के गगौर गांव के टाटी नदी में बुधवार को बच्चे पानी में बार-बार छलांग लगा रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन दर्जनों बच्चे पुल की रेलिंग से नदी में छलांग लगाकर जानलेवा स्टंट करते हैं. इसे लेकर कई बार मना किया गया, लेकिन अभिभावक बच्चों को खुली छूट दे रखे हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है.

पानी में बच्चों का स्टंट
15- 20 फीट गहरागांव के मुकेश कुमार ने बताया कि पुल के पास पानी 15 से 20 फीट गहरा है. इस नदी में नहाने वाले बच्चे गांव के ही रहने वाले हैं. इस मामले को लेकर चौकाने वाली बात यह है कि बच्चों के इस स्टंट के दौरान उन्हें रोकने के लिए न तो उनके कोई घर वाले थे, और न ही पुलिस प्रशासन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details