शेखपुरा: अस्ताचलगामी सूर्य को संध्या में अर्घ्य देने के बाद अगली सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ का समापन हो गया है. कई छठव्रती रात्रि में छठ घाट पर ही ठहर गए. सुबह से ही पुलिसकर्मी भी अपनी ड्यूटी में तैनात दिखे. बड़े वाहनों को बायपास रोड में घाट से कुछ दूरी पहले ही रोक दिया गया.
शेखपुरा में शांतिपूर्ण तरीके से छठ संपन्न: सुबह 4 बजे से 9 बजे तक सभी वाहनों को आने-जाने पर रोक लगा दी गई. कई वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग से आते-जाते दिखे. नगर परिषद के पदाधिकारी और कर्मियों ने छठ व्रतियों को कोई भी परेशानी ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया. पूजा समितियों ने श्रद्धालुओं के बीच मिठाई और चाय बांटी.
खास तौर पर समिति जय जवान जय किसान, श्री श्री 108 खंडपर दुर्गा पूजा समिति, जमालपुर दुर्गा पूजा समिति, पिंटू होटल के संचालक अजय कुमार , धरमपुर के वार्ड कमिश्नर चंदन कुमार सहित अन्य के द्वारा छठ व्रतियों के बीच मिठाई और चाय का वितरण किया गया. यह सभी कई वर्षों से लगातार छठवतियों के बीच मिठाई का वितरण करते आ रहे हैं.
पटाखे की चिंगारी से छठ घाट पर धान के पुंज में आग:शेखपुरा के रातोइया छठ घाट पर कुछ बच्चों के द्वारा पटाखा जलाने के क्रम में उससे निकली चिंगारी की वजह से धान के पुंज में आग लग गई. जिसके बाद आग की लपटे तेज हो गईं. कुछ देर के लिए छठ घाट पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों ने मोटर चालू कर किसी तरह आग पर काबू पाया. जिस कारण ज्यादा फसल का नुकसान नहीं हुआ.