शेखपुरा: जिले के आदर्श थाना में एक बन्दर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. नगर क्षेत्र के डीएम हाई स्कूल के पास लाल बाग मोहल्ला में 50 वर्षीय भोला साव की मौत के आरोप में एक बंदर पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
शेखपुरा: बंदर पर आदमी की हत्या का केस दर्ज - UD case registered against monkey
एक बंदर ने छत पर रखे ईंट को गिरा दिया. जिससे वह घायल हो गया. आनन-फानन में घर के सदस्यों उसे सदर हॉस्पिटल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार लाल बाग मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय भोला साव सोमवार को अपने घर के आंगन में मुंह धो रहे थे. इसी दौरान एक बंदर ने छत पर रखे ईंट को गिरा दिया. जिससे वह घायल हो गया. आनन-फानन में घर के सदस्यों उसे सदर हॉस्पिटल ले गए. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बंदर के विरुद्ध यूडी केस दर्ज
इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, इस मामले में मृतक के परिजनों ने बन्दर के विरुद्ध आदर्श थाना में प्राथमिकी दर्ज़ करायी है. इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि यह एक आप्रकृतिक घटना है. इस मामले बन्दर के विरुद्ध यूडी केस दर्ज़ किया गया है.