शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में मार्च महीने में राजस्व वसूली को लेकर अभियान चलाया जा रहा (Campaign Launched for Revenue Collection in Shiekhpura) है. इसी क्रम में बिजली विभाग आम लोगों की क्या अब सरकारी दफ्तरों को भी बख्शने के मूड में नहीं है. वसूली अभियान के तहत गुरूवार को बिजली विभाग ने घाटकुसुम्भा प्रखंड कार्यालय की बिजली काट दी. प्रखंड कार्यालय पर लगभग साढ़े चार लाख का बिजली बिल बकाया (Electricity Bill Outstanding on Government Office in Shiekhpura) है. नोटिस के बावजूद जब बिजली बिल नहीं चुकाया गया तब सख्त रूप अपनाते हुए बिजली विभाग बिजली ने सप्लाई बाधित कर दिया. जिससे प्रखंड कार्यालय का कार्य ठप हो गया.
ये भी पढ़ें-सहरसा में बिजली विभाग की लापरवाहीः उपभोक्ता को थमाया 1 लाख का बिजली बिल, लाइट भी काटी
राजस्व वसूली को लेकर चलाया गया अभियान:बीडीओ सौरभ कुमार भारती ने बताया कि बिल भुगतान के लिए जिला मुख्यालय से राशि की मांग की गयी है. राशि प्राप्त होने के पश्चात बिजली विभाग का बकाया चुका दिया जाएगा. इस कार्रवाई से अन्य सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मचा हुआ है. बिजली विभाग के अन्य सरकारी दफ्तरों पर भी लाखों रुपया बकाया है. बिजली विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न सरकारी दफ्तरों पर बिजली बिल बकाया है. नोटिस भेजा गया है. जिसमें सबसे अधिक पीएचईडी पर 90 लाख, नगर परिषद पर 75 लाख रुपया बकाया है.