शेखपुरा:बरबीघा के सिनेमा रोड स्थित दक्षिणी हनुमान नगर मोहल्ले के आदर्श उत्सव हॉल एंड रेस्टोरेंट में बरबीघा थाना पुलिसने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए होटल में संचालित सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 19 वर्षीय एक युवती के साथ रेस्टोरेंट्स संचालक विनोद प्रसाद के अलावा पांच ग्राहकों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-पटना के खगौल में पुलिस की 'गुंडागर्दी', महिला को पीटा, दुकानदारों ने किया हंगामा
युवती रेस्टोरेंट में तीसरी बार आई थी
पकड़े गए युवकों में दीपक शर्मा, त्रिपुरारी कुमार एवं प्रमोद सिंह सभी शेखोपुरसराय थाना अंतर्गत जोधन बीघा गांव के हैं. जबकि पटेल नगर मोहल्ले निवासी सूरज कुमार और चंदू कुआं मोहल्ले के राज वर्मा उर्फ रौशन कुमार शामिल है. जबकि युवती चांदनी चौक शेखपुरा की रहने वाली है. पूछताछ में युवती ने बताया कि उसे नालंदा जिला के पूजा कुमारी के द्वारा यहां पहुंचाया गया है. यहां युवती तीसरी बार आई थी.
पूछताछ में युवती ने यह भी बताया कि हमें इसके एवज में उत्सव हॉल के मालिक विनोद प्रसाद के द्वारा प्रति युवक से धंधे करवाने के बदले 2000 के हिसाब से रुपये दिया जाता है. बताते चलें कि करीब डेढ़ साल पूर्व इसी उत्सव हॉल में इसी तरह की छापामारी की गई थी. जिसमे दो युवती सहित कई युवकों को भी पकड़ा गया था. लेकिन पहुंच, पैरवी एवं पैसे के बल पर उस समय मामला को रफा-दफा कर दिया गया था. जिसके कारण रेस्टोरेंट संचालक का मनोबल बढ़ता गया और वे लगातार इस धंधे को अंजाम दे रहे थे. लेकिन अब उसका पर्दाफाश हो गया है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के बीच मसौढ़ी में शराब और शबाब की पार्टी, पुलिस ने छापेमारी कर 9 लोगों को पकड़ा
प्रलोभन देकर धंधे में धकेला
युवती ने यह भी बताया कि पूजा कुमारी पहले मेरी बड़ी बहन के पड़ोसी के रूप में रहती थी. जहां से हमारा उसके साथ संपर्क हुआ फिर रुपये की लालच देकर उसी ने हमें इस धंधे में पहुंचाने का काम किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने पूरे होटल के कमरे की तलाशी ली. जहां से कई आपत्तिजनक सामान और 31 हजार रुपये भी बरामद किया गया.