शेखपुरा:जिले के चेवाड़ा थाना अंतर्गत सदर बाजार के बिचली मोहल्ला में दबंगों द्वारा एक वृद्ध की बेहरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. निजी जमीन पर बिजली का पोल गाड़ने का विरोध करने पर दबंगों ने वृद्ध को बुरी तरह पिटकर कर घायल कर दिया. घायल वृद्ध को निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
शेखपुरा: निजी जमीन पर बिजली का पोल गाड़ने का विरोध करने पर दबंगों ने वृद्ध को बेहरहमी से पीटा - दबंग
सदर बाजार के बिचली मोहल्ला में दबंगों ने निजी जमीन में बिजली का पोल गाड़ने का विरोध करने पर एक वृद्ध की बेहरहमी से पिटाई कर दी.
दबंगों ने प्लास्टिक के रस्से से की पिटाई
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित महताब आलम ने बताया कि रविवार की देर शाम बिजली विभाग के द्वारा निजी जमीन पर बिजली का पोल गाड़ा जा रहा था. जिसका विरोध करने पर मोहल्ला के ही दबंग शकील उद्दीन, तौबिद आलम, तपसीर आलम आदि ने गाली गलौज करते हुए प्लास्टिक के रस्से से उसकी जमकर पिटाई कर दी.
पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन
इस मारपीट की घटना में वृद्ध बुरी तरह घायल हो गया. इसको लेकर पीड़ित ने चेवाड़ा थाना में उक्त दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर एक आवेदन दिया है.