बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वायरल वीडियो: मौलाना साद की आलोचना करने पर पंचों ने BJP नेता से कराई उठक-बैठक - वायरल वीडियो

मौलाना साद की आलोचना करने पर बीजेपी नेता को उठक-बैठक कराने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

BJP leader
BJP leader

By

Published : May 18, 2020, 10:51 AM IST

शेखपुरा: एक बीजेपी नेता को निजामुद्दीन तबलीगी मरकज के मुखिया मौलाना साद की आलोचना महंगी पड़ गई. बदमाशों ने नेता की दुकान में घुसकर उसकी पिटाई कर पंचायत में शिकायत कर दी. इसके बाद पंचों के फरमान पर भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला महामंत्री अरविंद ठाकुर को कान पकड़कर उठक-बैठक कराया गया. साथ ही बदमाशों ने वीडियो बनाकर उसे फेसबुक पर वायरल कर दिया.

इस घटना के बाद बीजेपी नेता ने थाना में मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल करने का केस दर्ज किया गया. मामले की जांच जारी है. जल्द ही दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

वायरल वीडियो

मौलाना साद की आलोचना करने पर हुई पिटाई
पीड़ित अरविंद ठाकुर ने बताया कि उनकी वाहन की बॉडी बनाने की दुकान है. कुछ दिन पहले वह अखबार पढ़ते हुए निजामुद्दीन तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना साद की आलोचना कर रहे थे. इसके बाद बदमाशों ने दुकान में घुसकर उसकी पिटाई कर दी और उन पर पिटाई का आरोप लगाते हुए पंचायत में शिकायत कर दी.

कान पकड़कर कराया गया उठक-बैठक
अरविंद ठाकुर ने बताया कि 31 मार्च को जिलानी पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में पंचायत बुलाई गई, जिसमें कान पकड़कर उन्हें उठक बैठक करने की सजा दी गई. पंच का सम्मान करते हुए उन्होंने सजा स्वीकार कर ली. इस दौरान बदमाशों ने उठक बैठक करते और पैर छूकर माफी मांगते हुए उनका वीडियो बना लिया और कुछ दिन बाद वीडियो को फेसबुक पर वायरल कर दिया, जिससे उनकी छवि धूमिल हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details