शेखपुरा: जिले के बरबीघा मुख्य मार्ग पर ट्रक एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर चक्का जाम किया. जिसको लेकर शेखपुरा से बरबीघा तक एक साइड ट्रकों की लंबी कतार लग गई है. जिसके कारण विभिन्न जिलों से आए ट्रकों चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, इसका विरोध करने पर आंदोलनकारियों ने ट्रक के हेड लाइट और टायर का हवा निकाल दिया है. जिसके कारण लोग बुरी तरह फंसे हुए हैं. जिससे ट्रक चालकों में काफी आक्रोश है.
दाने-दाने के लिए मोहताज
'पिछले 3 दिनों से इस जाम में फंसा हुआ है. जिसके कारण उन लोगों के पास खाने-पीने की वस्तुएं भी खत्म हो गई है. जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रक एसोसिएशन के द्वारा किए जा रहे मांगों का समर्थन करते हैं लेकिन कब तक भूखे रहेंगे.'- मनोज पासवान, ट्रक चालक
ये भी पढ़ें -मोतिहारी : महिंद्रा एजेंसी के संचालक की गोली मारकर हत्या, लाश पर पिस्टल रख फरार हुए अपराधी
मदद की गुहार
वहीं, पटना से मुंगेर जा रहे ट्रक चालक ने बताया कि उनके द्वारा ट्रक को आगे करने पर उनके पहियों का हवा निकाल दिया गया और उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया. जिससे ट्रक चालकों को परेशानी हो रही है. विभिन्न जिलों से आए ट्रक ड्राइवरों ने एसपी से मदद की गुहार लगाया है.