शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा ( Sheikhpura ) जिला के शेखोपुरसराय प्रखंड में पंचायत चुनाव ( Panchayat chunav ) का बिगुल बज चुका है. जिसको लेकर प्रत्याशी गली-गली घूमकर जन अभियान चलाने लगे हैं. चुनाव में वोट मांगने के लिए प्रत्याशी गली-गली खाक छान रहे हैं, जहां उनको विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है.
विरोध का ऐसा ही एक मामला सोमवार को बेलाव पंचायत के पनयपुर गांव मे देखने मिला. जहां वर्तमान मुखिया पिंटू रविदास और उनके कार्यकर्ताओं को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. वर्तमान मुखिया पिंटू रविदास जैसे ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ पनयपुर गांव वोट मांगने पहुंचे, वैसे ही ग्रामीणों ने कीचड़ से बजबजा रही गली को दिखाकर सवाल पूछने शुरू कर दिए.
ये भी पढ़ें- प्यार में पागल पति ने रचाई दूसरी शादी, ननद ने उठाई भौजाई के हक की आवाज
दरअसल, वर्तमान मुखिया पिंटू रविदास जनता के बीच जाकर वोट मांग रहे थे. इसी दौरान ही लोगों का गुस्सा भड़क उठा और वे मुखिया से उनके काम का हिसाब मांगने लगे. साथ ही यह भी पूछा कि जब हमारे गांव में काम ही नहीं किया तो गांव में कैसे घुस गए. जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में पनयपुर गांव के ग्रामीण द्वारा पूछा जा रहा है कि आपने अपने पांच साल के कार्यकाल में हमारे गांव के लिए क्या कार्य किया है? गांव के गलियों की हालत बद से बदतर हो चुकी है. इस गली को बनाने के लिए फंड पास हो गया, लेकिन उस राशि को आपने खर्च करने की बजाय उस पर कुंडली मारे बैठे हैं, जिसकी वजह से यहां की गलियों की स्थिति नरक समान हो गयी है.
ये भी पढ़ें-पति देर से घर आया तो पत्नी ने बेलन से पीटकर किया लहूलुहान, बदले में देवर ने तोड़ी भाभी की नाक
इस बाबत पिंटू मुखिया तो ज्यादा जवाब नहीं दे पाये, किन्तु उनके कर्ता-धर्ता पूर्व मुखिया अनिल कुमार ने कहा कि काम के बदले कमीशन नहीं देने के कारण काम रुक गया. उन्होंने खुद को पाक साफ बताते हुए कहा कि आप बीडीओ, पंचायत सेवक, ओवरसियर, इंजीनियर को 28 प्रतिशत में मैनेज करके काम करवा लीजिये. हम अपना कमीशन छोड़ देंगे.