बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा में मरीजों को मिलेगी बेहतर एंबुलेंस सेवा, CS ने जिले के कुल 12 MT को उपलब्ध कराया मोबाइल

शेखपुरा के सीएस कार्यालय में सीएस डॉ. वीर कुंवर सिंह ने जिले के सभी 12 एमटी को मोबाइल उपलब्ध कराया है. इसके साथ कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

12 MT को उपलब्ध कराया मोबाइल
12 MT को उपलब्ध कराया मोबाइल

By

Published : Jan 28, 2021, 2:07 PM IST

शेखपुरा:जिले में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतरी को लेकर मोबाइल ऐप के माध्यम से 102 एम्बुलेंस सेवा की पहल की गई है. इसको लेकर बुधवार को सीएस कार्यालय में सीएस डॉ. वीर कुंवर सिंह ने जिले के सभी 12 एमटी को मोबाइल उपलब्ध कराया. इसके साथ कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. दरअसल स्वास्थ्य महकमे ने 102 एंबुलेंस सेवा को पहले से और अधिक पारदर्शी और आसानी से हर किसी तक उपलब्धता के लिए एक नया मोबाइल एप लॉन्च किया गया है. जिससे अब हर किसी को आसानी से 102 एम्बुलेंस सेवा मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें-सुकन्या समृद्धि खाता खोलने में दरभंगा डाक प्रमंडल अव्वल, सांसद ने किया सौगात रथ को रवाना

'लॉन्च किये गए नए मोबाइल ऐप से 102 एंबुलेंस की रियल टाइम ट्रैकिंग भी की जा सकेगी. वहीं, स्वास्थ्य महकमा जिले के मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए लगातार तैयारी कर रहा है. जिसको लेकर एंबुलेंस सेवा को और अधिक बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है. जिसमें राज्य स्वास्थ्य समिति ने मरीजों की समस्याओं के मद्देनजर 102 एंबुलेंस सेवा की निगरानी के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है. जिसको लेकर बुधवार को सभी एमटी को मोबाइल उपलब्ध कराया गया है.'- डॉ. वीर कुंवर सिंह, सिविल सर्जन

लाइव लोकेशन होगा ट्रेस
102 एंबुलेंसों को लाइव लोकेशन ट्रेस करने के उद्देश्य से नए और विकसित मोबाइल ऐप से जोड़ा गया है. जिससे एंबुलेंस के लिए फोन कॉल करने वालों के साथ-साथ कंट्रोल रूम को भी इसके पल-पल की जानकारी मिलते रहेगी. सीएस ने बताया कि जैसे ही कोई मरीज और परिजन 102 एंबुलेंस के लिए कॉल करेगा, संबंधित अधिकारी के पास मैसेज चला जाएगा. इसमें चालक टेक्नीशियन के मोबाइल नंबर एंबुलेंस के नंबर लिंक होंगे. इस लिंक को खोलने पर एंबुलेंस की लाइव लोकेशन मिलती रहेगी. इस दौरान टेक्नीशियन को भी मरीज के पास पहुंचने पर संबंधित जानकारी ऐप पर डालनी होगी.

ये भी पढ़ें-मिसाल: किसी की ईंट, किसी का बालू, जनसहयोग से बन गया थाना

मरीजों को मिलेगी सहूलियत
नए मोबाइल ऐप की सुविधा शुरू होने से मरीज को काफी सहूलियत मिल सकेगी. दरअसल कई आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस मरीज तक आसानी से नहीं पहुंच पाती है. जिससे मरीज को समय से इलाज नहीं मिल पाता है, जिससे मरीज की जान चली जाती है. वहीं, कई बार एंबुलेंस के लिए आने वाले फोन को रिसीव करने वाला व्यक्ति भी उन्हें एंबुलेंस की का सही लोकेशन नहीं बता पाता था. इसके साथ कई एम्बुलेंस चालक मरीज के फोन को भी दरकिनार कर देते है, लेकिन अब नए मोबाइल एप्लीकेशन से यह सब समस्याएं दूर होंगी.

12 एमटी को दिया गया मोबाइल
जिले के कुल 12 एमटी को सीएस डॉ. वीरकुंवर सिंह के द्वारा मरीजों को बेहतर एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध करने को लेकर मोबाइल फोन उपलब्ध कराया गया है. जिसमें ऐप से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध है. इसके साथ एसीओ मृत्युंजय कुमार की ओर से ऐप किस प्रकार से संचालित किया जायेगा. इसको लेकर सभी एमटी को जानकारी उपलब्ध कराई गई. इस मौके पर एमटी मानिकचंद कुमार, ज्ञान रतन पांडये, शरद कुमार, इंद्रदेव प्रसाद, कुंदन कुमार, अवधेश कुमार, पवन कुमार, कपिल कुमार, सरोज कुमार सहित अन्य एमटी को मोबाइल उपलब्ध कराया गया और आवश्यक जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details