शेखपुराः बिहार में शेखपुरा (Sheikhpura) जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत बेलाव (Durga Puja in Belaw) में दुर्गा पूजा के मेले में अश्लील गानों में जमकर ठुमके लगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर चल रहे कार्यक्रम में रात भर बार-बालाओं ने कमर तोड़ डांस किया. शेखपुरा जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा को लेकर सख्त चेतावनी जारी की थी. शांति समिति की बैठक के दौरान मेला आयोजकों को एसडीपीओ कल्याण आनंद ने ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने पर साफ तौर पर मना किया था.
ये भी पढ़ें: Video : 'कवनो यार से प्यार के मोहर तू मरवईले रहु की ना...' पर छात्रा के साथ शिक्षक ने लगाया ठुमका
मनाही के बावजूद बेलाव में दुर्गा पूजा समिति द्वारा ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मेले में आये श्रद्धालुओं के सामने अश्लील गाने और फूहड़ डांस परोसे गये. जानकारी के मुताबिक बार बालाओं द्वारा उत्तेजक गाने पर फूहड़ डांस की प्रस्तुति की गई.