शेखपुरा:जिले में सड़क सुरक्षा-माहमनाया जा रहा है. जिसके तहत विभिन्न तरह के कार्यक्रम को आयोजित कर लोगों को सड़क में होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सड़कों के किनारे बिखरे बालू, डस्ट और पराली की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं. इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग के द्वारा हर साल सड़क सुरक्षा माह मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें...गोपालगंज: सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने के लिए जागरुकता रथ रवाना
सुरक्षा माह की जागरूकता अभियान पर प्रश्न चिन्ह
इस दौरान रैलियां, सेमीनार और तरह-तरह की झांकी प्रदर्शन दिखाए जाते हैं. इस सिलसिले में परिवहन विभाग के द्वारा विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्रों के द्वारा रैलियां आम लोगों को सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं और उसके अंजाम से अवगत कराया जा रहा है और बचाव के उपाय बताए जा रहे है. लेकिन सड़कों के किनारे बिखरे बालू, डस्ट एवं पराली को हटाने के प्रति जिला प्रशासन कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. जिससे सड़क सुरक्षा माह की जागरूकता अभियान पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है.
ये भी पढ़ें...सीतामढ़ी: सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूलों में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
विभिन्न स्कूलों में चलाया गया जागरूकता अभियानइसी दौरान शहर के संस्कार पब्लिक स्कूल एवं उषा पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया. सड़क पर बाएं तरफ चलने, बाइक चलने के क्रम में हेलमेट पहनने, चार चक्के वाले गाड़ियों में सीट बेल्ट पहनने, रोड क्रॉस करने के दौरान दाएं-बाएं देखने तथा सावधानी से सड़क पार करने आदि बातों की जानकारी बच्चों को दी गयी. वाहनों की स्पीड नियंत्रण और गति सीमा के अंदर वाहन चलाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.