शेखपुरा: जिले में किसानों के द्वारा खेतों में पराली जलाने पर कृषि विभाग ने सख्त रुख अपनाया है. खेत में पराली जलाने वाले 163 किसानों पर कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग की लाभकारी योजनाओं से वंचित कर दिया गया है. विभाग की इस कार्रवाई से किसानों के बीच हड़कंप मच गया है. वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी शिवदत्त सिन्हा ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में पराली जलाई जा रही थी. इसलिए जांच में मामला सही पाए जाने पर सभी किसानों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि जिले में पराली जलाने वाले किसानों की पहचान सरकार के द्वारा भेजे गये सैटेलाइट तस्वीर के आधार पर की गई है. पराली जलाने वाले किसानों की सैटेलाइट तस्वीर को किसान सलाहकारों को देकर इसकी पहचान करने को कहा गया था. जिसके बाद फोटो लेकर पराली जलने वाले संबंधित खेत पर जाकर इन किसानों की पहचान की गई है.
चौपाल का आयोजन किसानों को किया जा रहा जागरूक