बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: वकालत खाने के रास्ते पर किया गया बैरिकेडिंग, अधिवक्ता संघ ने आंदोलन करने की दी धमकी - शेखपुरा समाचार

जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर नामाकंन का कार्य आज से शुरू कर दिया जाएगा. इसे लेकर जिले के कई रास्तों पर बैरिकेटिंग कर दिया गया है. इसके साथ ही वकालत खाना के समीप भी बैरिकेटिंग कर दिया गया है, जिसे लेकर अधिवक्ता संघ ने विरोध जताया है.

advocates angry over barricading on way
अधिवक्ताओं ने जताया विरोध

By

Published : Oct 1, 2020, 12:25 PM IST

शेखपुरा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले भर में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वहीं 1 अक्टूबर यानी आज से जिले में नामांकन का कार्य शुरू होगा. इसे लेकर जिला प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर बैरिकेटिंग करा दिया है. वहीं वकालत खाना के समीप अधिवक्ताओं के आने-जाने वाले रास्ते को भी बैरिकेटिंग कर पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे वकालतखाना पहुंच रहे अधिवक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है.


कोरोना के कारण मुख्य गेट को किया गया बंद
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिला न्यायालय का मुख्य गेट बंद कर दिया गया है. इसके वजह से वकालतखाना पहुंचने के लिए एकमात्र रास्ता सूचना भवन के आगे से निकलती है, जिसे जिला प्रशासन ने बैरिकेटिंग कर बंद कर दिया है.


प्रशासन के खिलाफ आक्रोश
अधिवक्ता संघ ने विरोध जताते हुए जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया. जिला विधिज्ञ संघ के सचिव विनोद कुमार सिंह बताया कि जिला प्रशासन के अज्ञानता के कारण वकालत खाना के आवागमन रास्ते को अवरुद्ध किया गया है. इससे वकालत खाना पहुंचने में सभी अधिवक्ताओं और फरियादियों को परेशानी हो रही है.


आंदोलन करने पर होंगे बाध्य
विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जिस अधिकारी के माध्यम से यह कार्य किया गया है, उसके विरुद्ध संघ कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही वहां उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने विरोध जताते हुए कहा कि अगर बैरिकेटिंग नहीं हटाया गया तो, सभी अधिवक्ता आंदोलन करने पर बाध्य होंगे. वहीं अपर एसडीओ राजीव नयन ने कहा कि डीएम के आदेश पर यह बेरिकेडिंग किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details