शेखपुरा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले भर में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वहीं 1 अक्टूबर यानी आज से जिले में नामांकन का कार्य शुरू होगा. इसे लेकर जिला प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर बैरिकेटिंग करा दिया है. वहीं वकालत खाना के समीप अधिवक्ताओं के आने-जाने वाले रास्ते को भी बैरिकेटिंग कर पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया गया है, जिससे वकालतखाना पहुंच रहे अधिवक्ताओं को काफी परेशानी हो रही है.
कोरोना के कारण मुख्य गेट को किया गया बंद
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जिला न्यायालय का मुख्य गेट बंद कर दिया गया है. इसके वजह से वकालतखाना पहुंचने के लिए एकमात्र रास्ता सूचना भवन के आगे से निकलती है, जिसे जिला प्रशासन ने बैरिकेटिंग कर बंद कर दिया है.