बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: छठ घाटों को कोरोना फ्री जोन बनाने की तैयारियों में जुटा प्रशासन - शेखपुरा समाचार

छठ पूजा को लेकर अधिकारियों ने घाटों का निरीक्षण किया है. इसके साथ ही कोविड के संक्रमण को देखते हुए लोगों से सावधानी के साथ छठ पर्व घर में ही मनाने की अपील की है.

administration alert regarding chhat puja festival
छठ पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट

By

Published : Nov 17, 2020, 1:58 PM IST

शेखपुरा:दीपावली के बाद प्रशासनिक महकमा और जनप्रतिनिधियों का ध्यान अब आस्था का पर्व छठ की तैयारियों की ओर केंद्रित हो गया है. छठ के अवसर पर कोविड संक्रमण को देखते हुए जिले के सभी घाटों की साफ-सफाई का आदेश दिया गया है.

सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यान
छठ पर्व के अवसर पर कई बार नदी-तालाबों में बच्चों के डूबने की भी शिकायतें मिलती रही है. लिहाजा सुरक्षा के पहलु पर भी ध्यान दिया जा रहा है. सोमवार को नगर परिषद के अधिकारी, अभियंता और नव निर्वाचित विधायक विजय सम्राट ने नगर परिषद के विभिन्न छठ घाटों और रतोइया, हसनगंज, अरघौती, एकसारी और इन्दाय मोहल्लों के घाटों का निरिक्षण किया.

छठ आस्था का पर्व
इस अवसर पर विधायक विजय सम्राट ने कहा कि छठ एक आस्था का महापर्व है. यह घर-घर में मनाया जाता है और बड़ी संख्या में लोग अर्ध्य देने घाटों पर जाते हैं. लिहाजा उनके लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराना, जिला प्रशासन, नगर प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों का होता है. इस दौरान उन्होंने आम नागरिकों से भी छठ घाटों की सफाई में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने फिसलन वाले घाटों पर मोरंग आदि डालने का निर्देश दिया और कहा कि अगर इन सामग्रियों के परिवहन के लिए वाहन उपलब्ध नहीं है.

छठ पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट

कोरोना संकट में सोशल डिस्टेंसिंग का रहेगा ख्याल
छठ पर्व में अर्ध्य डालने के दौरान उमड़कर आने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिंग, मेडिकल टीम, पुलिस प्रशासन तथा स्वयंसेवी वॉलेंटियर्स को भी सक्रीय रहने का निर्देश दिया है. इस दौरान जिला प्रशासन कई आयोजकों को भी कोरोना से बचाव के लिए छठ घाट पर मास्क, सैनिटाइजर आदि वितरित करने का निर्देश दिया है.

घाट को दो दिनों में तैयार करने का निर्देश
छठ पूजा के आयोजन में अब मात्र दो दिन का समय शेष बचा है. लिहाजा विधायक विजय सम्राट निरिक्षण के दौरान नगर प्रशासन के तैयारियों पर नजर रखते हुए दो दिन में साफ-सफाई, रोशनी, सुरक्षा बैरिकेटिंग आदि का कार्य पूर्ण करने और रतोइया नदी में बन रहे छठ घाट का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है.

कई छठ घाट में नहीं है पानी
नगर परिषद के हसनगंज और रतोइया छठ घाट में पानी ही नहीं है. वहीं एकसारी के छठ घाट में जलकुम्भी, फंगस और सड़े हुए पानी भरे हुए हैं. इस निरिक्षण के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश दयाल और अभियंता मनीष कुमार को ऑन स्पॉट विधायक ने वास्तु स्थिति की गंभीरता से अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. विधायक विजय सम्राट ने कहा कि छठ पर्व में गरीब और अमीर की दूरी मिट जाती है. सभी को सामान्य नागरिक सुविधाएं मिलनी चाहिए.

संक्रमण की रोक-थाम के लिए जागरुकता पर जोर
छठ पर्व शहर से ग्राम स्तर तक मनाई जाती है. इसमें गरीब अमीर, शिक्षित-अशिक्षित और बुद्धिजीवी भी एक ही घाट अर्घ्य डालने पहुंचते है. लिहाजा संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जागरूकता पर भी बल दिया गया है. नगर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पोस्टर बैनर के अलावा लाउड स्पीकर आदि से भी संक्रमण से फैलाव से बचने के लिए प्रचार कराने की बात कही गई है. इसके साथ ही जहां-तहां थूकने, कचरा फेंकने और शौच पर प्रतिबन्ध लगाया गया है. एक जगह इक्क्ठे होने के बजाय दो-दो गज की दूरी पर खड़े रहने के लिए लोगों जागरूक करने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details