शेखपुरा:शेखोपुरसराय प्रखंड अंतर्गत अंबारी गांव में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर झंडोतोलन करने जा रहे अम्बारी पंचायत के मुखिया के साथ मारपीट करने वाले एक दबंग संटू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार (Santu Singh Arrested) कर लिया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें-LIVE VIDEO: ताड़ के पेड़ से बांधकर नाबालिग को घंटों पीटते रहे लोग, तमाशबीन बनाते रहे वीडियो
घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि अंबारी पंचायत के मुखिया सुभाष तमोली पर 15 अगस्त के दिन हमला करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. आरोप है कि कुछ लोगों ने मिलकर मुखिया को झंडोतोलन करने से मना किया था. वहीं, कुछ कागजातों पर जबरन हस्ताक्षर करवाने की भी कोशिश की थी.
दरअरल, पूरी घटना स्वतंत्रतता दिवस के दिन की है. जहां अंबारी पंचायत के मुखिया सुभाष तमोली अपने पुत्र के साथ झंडातोलन करने जा रहे थे. इसी दौरान गांव के कुछ दबंगों ने उन्हें झंडोत्तोलन करने से मना करते हुए उनके साथ मारपीट की. इसके बाद मुखिया ने निर्मलेश कुमार उर्फ मुकेश सिंह, संजीव सिंह उर्फ संटू सिंह और राजेश सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
इसे भी पढ़ें-नेता की गुंडागर्दी: पैसे के लेन देन में युवक के साथ अमानवीय व्यवहार, Video Viral
घटना के बाद से ही ये दबंग गांव से फरार चल रहे थे. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. बुधवार को देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने संटू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, बताते चलें कि मुखिया सुभाष ने इस मामले को लेकर कहा था कि इन लोगों के द्वारा जबरन कई योजनाओं की राशि निकासी के लिए चेक पर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाया जा रहा था. जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई. फिलहाल पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.