बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा में मिले कोरोना वायरस के 89 नए मरीज, संक्रमितों की कुल संख्या 1033 - Sheikhpura corona update

शेखपुरा में कोरोना वायरस के 89 नए मरीज मिले है. इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1033 हो गई है. वहीं, इस खतरनाक वायरस से 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

शेखपुरा में मिले कोरोना वायरस के  89 नए मरीज, संक्रमितों की कुल संख्या 1033
शेखपुरा में मिले कोरोना वायरस के 89 नए मरीज, संक्रमितों की कुल संख्या 1033

By

Published : Aug 8, 2020, 9:14 PM IST

शेखपुरा:जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 1000 का आंकड़ा पार कर चुकी है. शनिवार को जिले में कोरोना के 89 नए मरीज मिले है. इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 1033 हो गई. इसके बाद भी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे है.

बता दें कि जिला का पहला मामला 29 मार्च को मुंबई से लौटे युवक विकास कुमार के जरिए मिला था. आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में कोरोना के 617 केस जुलाई माह तक मिले है. जबकि बाद से 400 से अधिक केस मात्र 08 दिनों में मिले है. वहीं, कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत चुकी है.

निशुल्क मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश
शेखपुरा में एक्टिव मरीजों की संख्या 510 है, जिसमें 477 संक्रमित मरीज को होम आइसोलेशन में किया गया है. जिले में कोरोना पॉजिटिव की रिकवरी रेट की 53% है. वहीं, अब तक जिले में कुल 12744 सैंपलों का जांच किया जा चुका है .डीएम इनायत खान ने जरूरतमंद और गरीब व्यक्तियों को निशुल्क मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details