बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा: बारातियों से भरी स्कॉर्पियो पलटी, दूल्हा समेत 8 घायल - Shiekhpura latest news

बारात धनबाद से नालंदा के लिए निकली थी. तभी शेखपुरा के एकसारी गांव के पास स्कॉर्पियो के चालक ने संतुलन खो दिया. जिससे गाड़ी गड्ढे में पलट गई. घटना में दूल्हे सहित 8 लोग घायल हो गए.

शेखपुरा
शेखपुरा

By

Published : Jun 14, 2020, 8:11 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 3:05 AM IST

शेखपुराः जिले के एकसारी गांव के पास दूल्हे की स्कॉर्पियो गड्ढे में पलट गई. जिसमें लड़का सहित 8 लोग घायल हो गए. जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.

धनबाद से आ रही थी बारात
दूल्हे के भाई उत्तम कुमार ने बताया वे लोग अंगद कुमार की शादी के लिए धनबाद से नालंदा जा रहे थे. तभी एकसारी गांवके पास चालक ने संतुलन खो दिया. जिसके बाद स्कॉर्पियो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. सभी को तड़पता छोड़ चालक फरार हो गया.

पेश है रिपोर्ट

स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त
घटना स्थल के पास से गुजर रहे विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष रोहित बरबीगहैया ने घायलों की मदद की. उन्होंने वहां से गुजर रहे एंबुलेस को रुकवाकर सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. उन्होंने बताया कि वे चेवाड़ा से शेखपुरा जा रहे था. तभी उनकी आंख के सामने स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई. बता दें कि घटना में गाड़ी पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हुई है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 3:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details