बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शेखपुरा में दो मासूम ने कोरोना को दी मात, परिजनों में खुशी - एसीएमओ डॉ.कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह

शेखपुरा के लिए राहत भरी खबर है. जिले में लगातार कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अब तक 31 मरीज ठीक हो चुके हैं.

स्वस्थ हुए मरीज
स्वस्थ हुए मरीज

By

Published : Jun 7, 2020, 3:13 PM IST

शेखपुरा: कोरोना से जंग लड़ रही डेढ़ साल के बच्चे और सात साल की बच्ची स्वस्थ हो गई. इसके साथ ही चार अन्य मजदूरों ने भी कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सभी लोगों जखराज स्थान स्थित कोविड केयर सेंटर प्रांगण में समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी.

इस संबंध में एसीएमओ डॉ.कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने कहा कि पहले से आइसोलेट 6 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इनमें अरियरी प्रखंड के 3 लोग, शेखोपुरसराय प्रखंड के डेढ़ वर्षीय रिशु कुमार, सात वर्षीय पीहू कुमारी और बरबीघा प्रखंड के एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने कहा कि सभी स्वस्थ हुए लोग जखराज स्थान स्थित आइसोलेट केंद्र में थे. शनिवार को सभी स्वस्थ हुए व्यक्तियों को अंग वस्त्र आदि देकर एंबुलेंस उनके घर भेज दिया गया.


31 मरीज हो चुके हैं ठीक
डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि शेखपुरा से अब तक कुल 1200 संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, जिसमें से 975 नेगेटिव है, जबकि पॉजिटिव मरीजों की संख्या 109 है. ठीक हुए मरीजों की संख्या 31 है. इस प्रकार जिला में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 78 रह गई है. उन्होंने कहा कि आइसोलेटेड में भर्ती सभी व्यक्तियों का गहन चिकित्सा की जा रही है. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो जिले के लिए राहत भरी खबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details