शेखपुरा:कोरोना महामारी के कारण जिले में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. वहीं,जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. इससे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 105 हो गई है. इस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से जिले वासियों में हड़कंप मचा हुआ है.
इस मरीजों के बारे में पुष्टि करते हुए डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि जिला में 6 पॉजिटिव मरीज मिले है. जिसमें शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के गिरिहिंडा के 2, सदर प्रखंड के करकी गांव से 1, घाटकुसुम्भा प्रखंड के मुरारपुर गांव में 2 और अरियरी प्रखंड के ऐफनी गांव से 1 है.
मजदूरों का पता किया जा रहा ट्रैवल हिस्ट्री
इसके अलावे डीपीएम ने कहा कि ये सभी मरीज राजस्थान, लुधियाना, गुजरात और उत्तराखंड सहित दूसरे राज्यों से आए हैं. सभी की ट्रेवल हिस्ट्री पता किया जा रहा है. इन सभी कोरोना मरीजों को शहर के जखराज स्थान स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है. जहां मेडिकल टीम इनका इलाज कर रही है.
कोरोना मरीजों को लेकर जिला प्रशासन सतर्क
बता दें कि जिले से अब तक 1065 संदिग्ध व्यक्तियों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा जा चुका है. जिसमें से कुल 105 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 891 व्यक्ति का रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, 19 मरीजों को इलाज के बाद स्वस्थ्य होने पर घर भेज दिया गया है. जिले में लगातार संक्रमित मरीज मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मियों में सतर्कता बढ़ गई है.