शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा जिले के सामस में पांच दिनों तक चलने वाले प्रसिद्ध विष्णु धाम महोत्सवका समापन हो गया. एक तरफ जहां महोत्सव का उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. तो वहीं, आयोजन का समापन मंत्री अशोक चौधरी द्वारा किया गया. इस दौरान मुंगेर क्षेत्र के एमएलसी अजय सिंह शामिल रहे. जिले के बरबीघा प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत सामस गांव में रंगारंग कार्यक्रम के बीच इसका समापन किया गया.
भगवान विष्णु की पूजा की: वहीं, महोत्सव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने मंत्री अशोक चौधरी को फूल मालाओं से लाद कर भव्य स्वागत किया. मंत्री ने मंदिर परिसर के गर्भगृह में पहुंच स्थानिक मुद्रा में स्थापित देश की सबसे बड़ी भगवान विष्णु की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए आशीर्वाद मांगा. कार्यक्रम में मंच पर मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष जनार्दन सिंह द्वारा मंत्री को गुलदस्ता, अंग वस्त्र और भगवान विष्णु का प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया.
विष्णु धाम को पर्यटन के रूप में विकसित करने है:कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच अशोक चौधरी ने कहा कि सामस विष्णु धाम को पर्यटन के रूप में विकसित करने का हर संभव पहल किया जा रहा है. यह केवल बरबीघा ही नहीं बल्कि बिहार के लिए गौरव की बात होगी. पर्यटन के रूप में विकसित होने से बरबीघा को भी आर्थिक गति मिलेगी. इस मौके पर बरबीघा के पूर्व नगर अध्यक्ष अजय सिंह, वार्ड पार्षद मनोज यादव, अरविंद कुमार, पूर्व मुखिया पंकज सिंह चमन सिंह जनार्दन सिंह संजीव कुमार,चेवाड़ा के नगर सभापति लट्टू यादव, शेखपुरा के जदयू नेता शंभू यादव सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे.